RPVT की लास्ट डेट बढ़ी: प्रदेश के सात वेटरनरी कॉलेज में प्रवेश के लिए प्री टेस्ट की लास्ट डेट अब 30 जून, बाद में बदल सकती है एग्जाम डेट - News Summed Up

RPVT की लास्ट डेट बढ़ी: प्रदेश के सात वेटरनरी कॉलेज में प्रवेश के लिए प्री टेस्ट की लास्ट डेट अब 30 जून, बाद में बदल सकती है एग्जाम डेट


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerDue To Corona, The Last Exam Of The Pre examination For Admission In The Veterinary College Of The State Is Now Thirty. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐपRPVT की लास्ट डेट बढ़ी: प्रदेश के सात वेटरनरी कॉलेज में प्रवेश के लिए प्री टेस्ट की लास्ट डेट अब 30 जून, बाद में बदल सकती है एग्जाम डेटबीकानेर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकबीकानेर का वेटरनरी युनिवर्सिटी।राज्य के वेटरनरी कॉलेज में प्रवेश के लिए होने वाली RPVT की परीक्षा में आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। वेटरनरी युनिवर्सिटी ने इस डेट में संशोधन करते हुए अब तीन जून तक आवेदन की अनुमति दे दी है। ऐसे में युनिवर्सिटी का पोर्टल अब खुला रहेगा। RPVT समन्वयक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी लॉकडाउन के कारण एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन की पूर्व निर्धारित अन्तिम तिथि 25 मई, 2021 को बढ़ा कर 30 जून, 2021 तक कर दिया गया है। इसके साथ ही विलम्ब शुल्क सहित पूर्व निर्धारित अन्तिम तिथि 1 जून, 2021 को बढ़ाकर 7 जुलाई, 2021 तक कर दिया गया है।परीक्षा आठ अगस्त कोRPVT की परीक्षा आठ अगस्त को होनी है। फिलहाल युनिवर्सिटी ने एग्जाम की लास्ट डेट ही आगे बढ़ाई है। परीक्षा तिथि को नहीं बदला है। माना जा रहा है कि कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं हुआ और बारहवीं विज्ञान के स्टूडेंट्स के एग्जाम नहीं हुए तो RPVT की तारीख भी आगे बढ़ सकती है। यह निर्णय बाद में लिया जाएगा। नीट के एग्जाम की नई डेट्स आती है तो RPVT की डेट्स भी बदल जाएगी।हर साल बीस हजार स्टूडेंट्सप्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि राज्य के तीन सरकारी और चार प्राइवेट कॉलेज में 288 सीट्स के लिए करीब बीस हजार स्टूडेंट RPVT की परीक्षा देते हैं। इसके अलावा कुछ सीट्स पर वेटरनरी कौंसिल ऑफ इंडिया भी प्रवेश देता है। इस बार इस परीक्षा में बीस हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के हिस्सा लेने की उम्मीद की जा रही है।


Source: Dainik Bhaskar May 24, 2021 13:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */