संशोधित नीति के तहत 750 ML की अंग्रेजी शराब की बोतल पर 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जबकि बीयर की बोतल अब 5 रुपये तक महंगी होगी. अब 1200 जोन में चलेंगी 2400 शराब दुकानेंनई आबकारी नीति के अनुसार, सरकार ने प्रदेश में शराब बिक्री के लिए 2400 दुकानें तय की हैं, जिन्हें 1200 जोन में बांटा गया है. नए नियमों के मुताबिक, अब शराब की दुकानें स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों से कम से कम 150 मीटर दूर होंगी. नई नीति में ठेकेदारों को पहले से ज्यादा शराब बेचने का टारगेट दिया गया है. साथ ही दुकानदारों को पहले की तरह एक के बजाय अब दो गोदाम आवंटित करने का प्रावधान किया गया है.
Source: NDTV January 29, 2026 04:19 UTC