इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। नए साल की शुरुआत में ये ठंड और बढ़ेगी। इस प्रकार का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से नए साल 2026 पर बारिश की संभावना भी जताई गई है। प्रदेश के हनुमानगढ़, करौली, माउंट आबू, फतेहपुर (सीकर) समेत कई क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यहां पर ओस की बूंदें जम गईं और पाला पड़ना शुरू हो गया है।कोहरे के कारण दूसरे शहरों से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली 4 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा है। वहीं जयपुर से चंडीगढ़ की फ्लाइट रद्द हुई। सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके प्रभाव से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ हो सकती है। 31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 1 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ न्यूनतम तापमानमौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी जयपुर में 9.3 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 8.9 डिग्री, डूंगरपुर में 11.4 डिग्री, जालौर में 7.6 डिग्री, सिरोही में 7.3 डिग्री, करौली में 6.8 डिग्री, दौसा में 4.5 डिग्री और झुंझुनूं में 7.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।PC: navbharattimes.indiatimes
Source: Navbharat Times December 30, 2025 02:35 UTC