इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर अभी भी जारी है। प्रदेश में ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है। जयपुर में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कड़ाके की सर्दी के साथ घने कोहरे ने प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी कारण कई ट्रेनें अपने तय समय से एक से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं। प्रदेश के लोगों को अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी।मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश के 16 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, आगामी एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा। आगामी 2-3 दिनों में राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में पारा 1 से 2 डिग्री और नीचे जा सकता है। प्रदेश मे अभी कुछ दिन सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर का सितम लोगों को झेलना पड़ेगा। भीषण सर्दी को देखते हुए प्रदेश कई जिलों में आज भी स्कूलों में अवकाश है। राजधानी जयपुर में गुरुवार को दो दिन बाद खिली धूप ने लोगों को सुकून तो दिया। यहां पर अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग की ओर से आज राजधानी जयपुर के साथ ही जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालोर, सिरोही, नागौर , भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक, भीलवाड़ा जिलों में कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।यहां पर रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमानमौसम विभाग की ओर से राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। अजमेर में 5.9 डिग्री, , माउंट आबू में 3.9 डिग्री, फलोदी में 5.8 डिग्री, बीकानेर में 7.2 डिग्री, चूरू में 6.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 6.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।PC: navbharattimes.indiatimesअपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Source: Navbharat Times January 09, 2026 02:40 UTC