Redmi 9 से मोटोरोला तक, अगले हफ्ते आ रहे ये सस्ते स्मार्टफोन - News Summed Up

Redmi 9 से मोटोरोला तक, अगले हफ्ते आ रहे ये सस्ते स्मार्टफोन


Redmi 9 शाओमी अपना रेडमी 9 स्मार्टफोन 27 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगी। बताया जा रहा है कि यह कंपनी के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए Redmi 9C का ही बदला हुआ रूप होगा। रिपोर्ट की मानें तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।Oppo A53 2020 ओप्पो 15 हजार रुपये से कम कीमत वाला ओप्पो ए53 2020 स्मार्टफोन ला रही है। इसकी लॉन्चिंग 25 अगस्त को की जाएगी। फोन में पंच-होल डिस्प्ले, ग्रेडिएंट डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।gionee Max जिओनी इस फोन के जरिए सालभर बाद भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है। कंपनी अपना नया फोन Gionee Max भारत में 25 अगस्त को लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि फोन की कीमत 6000 रुपये से भी कम होगी। इसमें 6.1 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल सकता है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा होगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम देगी।Motorola मोटोरोला भी अगले हफ्ते अपना नया फोन लाने वाली है। कहा जा रहा है कि यह कंपनी का Moto E7 Plus स्मार्टफोन हो सकता है, जिसे 24 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक नाम की पुष्टि नहीं की है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।


Source: Navbharat Times August 21, 2020 16:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */