Rewa News: डाक्टर का नाम पूछा और युवक ने मार दी गोली, सिर को छूते निकली गोली - News Summed Up

Rewa News: डाक्टर का नाम पूछा और युवक ने मार दी गोली, सिर को छूते निकली गोली


रीवा। जिले से 25 किलोमीटर बैकंुंठपुर कस्बे मंे गुरूवार की सुबह 11 बजे में क्लीनिक में इलाज कर रहे प्रतिष्ठित डाक्टर दिवाकर सिंह को गोली मार दी । इस घटना में गोली दिवाकर सिंह के सिर के छू कर निकली है। सिर से खून निकालने पर उन्हें संजय गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहंा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना के बाद दोनों बाइक सवार गोली चलाते हुए शंकर गढ़ की ओर भाग गए है। पुलिस ने चोरों तरफ नाकेबंदी की है लेकिन अभी तक उसमें कोई पकड़ा नहीं गया है।बताया जा रहा है सुबह 11 बजे डॉ दिवाकर सिंह सुबह 11 बजे अपने क्लीनिक में इलाज कर रहे थे, इसी बीच एक युवक क्लीनिक के अंदर दाखिल हुआ है। वह डाक्टर से परिचित नहीं था। ऐसे उसके क्लीनिक अंदर जाकर पूछां की डॉ दिवाकर कौन है इस डॉक्टर ने जैसे ही बोली की बताइए मैं ही हूं यह सुनते ही युवक ने पिस्टल निकालकर गोली मार दी। गोली चलने की घटना के बाद क्लीनिक में अफरा तफरी मच गई। ऐसे युवक गोलियां फायर करते हुए बाहर निकल गए। वही गोली लगने के बाद डाक्टर के सिर से खून निकलने लगा। ऐसे में उन्हें तत्काल संजय गांधी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहीं आरोपी शंकरगढ़ की ओर भाग गए हैै। इस घटना के पीछे अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया है लेकिन इस घटना में जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल कर दिया है । दरअसल इन दिनों जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। दिन दहाड़े शहर में आए दिन गोली चलने की घटना सामने आ रही है। वही पुलिस पूरी तरह वाहनों की चेकिंग और वसूली में लगी हुई हैै।सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित चिकित्सकबता दें कि डाक्टर सामजिक रूप से प्रतिष्ठित चिकित्सक है वह चिकित्सक की पढ़ाई करने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सेवा के लिए शहरीय क्षेत्र में चिकित्सकीय काम नहीं किया है वर्तमान में अब भी वह महज 50रूपए की फीस लेकर गरीबों को इलाज करते हैै। इस क्षेत्र में उनके सामाजिक योगदान की लोग प्रशंसा करते है। इस घटना के पूरे क्षेत्र में लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।


Source: Dainik Bhaskar September 14, 2023 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */