Rohtas News: शहीद खुर्शीद खान की अंतिम यात्रा में उमड़ा शहर, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे - News Summed Up

Rohtas News: शहीद खुर्शीद खान की अंतिम यात्रा में उमड़ा शहर, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे


रोहतासरोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत घुसिया कला गांव के रहने वाले 41 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान खुर्शीद खान जम्मू कश्मीर के बारामुला में शहीद हो गए। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा है। पूरा गांव हिंदुस्तान जिंदाबाद तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से गूंज उठा। बता दें कि रोहतास जिला के घोसिया कला गांव के खुर्शीद खान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। मंगलवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा है।इस दौरान नौजवानों ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, खुर्शीद खान अमर रहे के नारे लगाए। साथ ही बार-बार अपने आतंकियों को भेजकर देश के जवानों को परेशान करने वाले पाकिस्तान के खिलाफ भी नारे लगाए। इन लोगों का कहना है कि आज उनका बेटा, भाई शहीद हुआ है। जिससे उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। लेकिन वे इस बलिदान का बदला चाहते हैं। लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा दिखा। शहीद के शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं उन्हें गर्व की अनुभूति भी है।


Source: Navbharat Times August 19, 2020 07:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */