SBI ग्राहकों को बड़ी राहत, बचत खाता में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर नहीं देना पड़ेगा जुर्माना, SMS चार्ज भी माफ - News Summed Up

SBI ग्राहकों को बड़ी राहत, बचत खाता में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर नहीं देना पड़ेगा जुर्माना, SMS चार्ज भी माफ


SBI ग्राहकों को बड़ी राहत, बचत खाता में मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर नहीं देना पड़ेगा जुर्माना, SMS चार्ज भी माफनई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए काफी राहत भरी खबर दी है। बैंक ने ट्वीट के जरिए बचत खाताधारकों को सूचित किया है कि वह सेविंग बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर ग्राहकों से किसी तरह का शुल्क नहीं वसूलेगा। बैंक ने इसके साथ ही SMS चार्ज को भी माफ करने की जानकारी दी है। बैंक ने कहा है कि सभी तरह के बचत खाता पर शुल्क माफ है। बैंक की ओर से दिया गया यह स्पष्टीकरण बहुत अहम है क्योंकि बैंक ऐसे ग्राहकों को ही एक सीमा से अधिक बार निशुल्क एटीएम लेनदेन की सुविधा देता है, जिनके अकाउंट में एक लाख रुपये से अधिक राशि जमा हो।(यह भी पढ़ेंः PF Account से नहीं निकाल पा रहे हैं पैसे, तो अपनाइए ये तरीका, आसानी से हो जाएगा काम)स्टेट बैंक ने ट्वीट कर कहा है, ''SBI के सेविंग अकाउंटहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है! अब आपको एसएमएस सेवा और मासिक औसत बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।''Good news for SBI Savings Account holders! Now you don't have to pay charges for SMS service and non-maintenance of monthly average balance. #SavingsAccount #SMSCharges #MAB #SBI #StateBankOfIndia pic.twitter.com/v3IcqzcsUh— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 18, 2020भारतीय स्टेट बैंक ने इस साल मार्च में एलान किया था कि वह सभी सेविंग बैंक अकाउंट्स के लिए औसित मासिक बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर लगने वाले शुल्क को माफ करेगा। इससे पहले मेट्रो शहरों में एसबीआई ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये का मासिक बैंलेंस मेंटेन करने की जरूरत थी। इसी तरह सेमी-अर्बन शहरों के लिए यह सीमा 2,000 रुपये और ग्रामीण इलाकों के लिए 1,000 रुपये है। बैंक औसत मासिक बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर पांच रुपये से 15 रुपये तक का शुल्क वसूलता था।भारतीय स्टेट बैंक इस समय सेविंग बैंक अकाउंट में जमा राशि पर 2.7 फीसद का ब्याज देता है।NSE पर बुधवार को स्टेट बैंक के शेयर का भाव 2.10 रुपये यानी 1.08 फीसद की तेजी के साथ 197.20 रुपये पर था।(यह भी पढ़ेंः बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड से जुड़ी इन पांच बातों का रखें ध्यान, लोन मिलने में नहीं होगी परेशानी)Posted By: Ankit Kumarडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran August 19, 2020 12:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */