सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें 11 अप्रैल को इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई थी. कोर्ट ने कहा कि फिल्म का दो मिनट का ट्रेलर हमारे सामने दिखाने की अपील याचिकाकर्ता ने की, जो हमने मना कर दिया. कोर्ट ने साथ ही सिंघवी को कहा कि इस मुद्दे पर बेवजह काफी वक्त खराब हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि वो कल तक कोर्ट के सामने फिल्म के कंटेंट को रखें. हालांकि, याचिकाकर्ता की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वो फिल्म की कॉपी कहां से ला सकते हैं, इसके लिए अदालत कोई आदेश जारी करे.
Source: NDTV April 09, 2019 08:26 UTC