1/10 कहीं सिम कार्ड न कर दे कंगालमुंबई के एक कारोबारी को पिछले दिनों देर रात आईं 6 मिस्ड कॉल के बाद 1.86 करोड़ रुपये की चपत लग गई। सबसे खतरनाक बैंकिंग फ्रॉड SIM स्वैप के जरिए यह सारा खेल किया गया। 28 ट्रांजैक्शन करके अलग-अलग 14 अकाउंट्स में 1.86 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में SIM स्वैप फ्रॉड के कई मामले आए हैं। हम आपको सिम स्वैप फ्रॉड के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप इससे अलर्ट रहें और आपकी गाढ़ी कमाई पूरी तरह सुरक्षित रहे।
Source: Navbharat Times January 04, 2019 11:37 UTC