SIR में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम हुआ आसान, चुनाव आयोग ने राज्यों को 4 तरीके बताएAnubhuti Vishnoi Reported by : • अंजन कुमार Edited by : | इकनॉमिक टाइम्स• 31 Dec 2025, 9:38 am ISTSubscribeएसआईआर में आगे की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए चुनाव आयोग ने राज्यों को 4 सूत्री दिशानिर्देश भेजे हैं। एसआईआर ड्राफ्ट लिस्ट में जिन लोगों के नाम कटे हैं, नए दिशानिर्देशों से उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम आसान होने की उम्मीद है।
Source: Navbharat Times December 31, 2025 07:16 UTC