Salman Khan Birthday: चुपचाप Suicidal Disease से जूझ रहे थें सलमान खान, अचानक पड़ने लगते हैं दर्द के दौरे - News Summed Up

Salman Khan Birthday: चुपचाप Suicidal Disease से जूझ रहे थें सलमान खान, अचानक पड़ने लगते हैं दर्द के दौरे


हालांकि साढ़े सात साल तक इस दर्द को झेलने के बाद सलमान खान ने अपनी इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए विदेश में जाकर इसकी सर्जरी कराई (ref.) , जो साढ़े आठ घंटे तक चली थी। इस सर्जरी का नाम Gamma Knife Surgery है। उन्हें कहा गया था कि इस सर्जरी के बाद 20-30 प्रतिशत दर्द कम हो जाएगा। हालांकि उन्हें उसके बाद कभी वैसा दर्द नहीं हुआ।डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।


Source: Navbharat Times December 26, 2025 20:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */