दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने इसी साल अप्रैल में अपना गैलेक्सी A80 (Galaxy A80) स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसकी सेल जुलाई से शुरू हुई थी। फोन में नॉच-लेस डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए थे। फोन को सिर्फ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। अब TENAA पर इस फोन का 256GB वेरियंट नजर आया है यानी यह फोन जल्द ही 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।फोन में मेमरी एक्सपेंड करने का ऑप्शन नहीं है। इसलिए पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि यह फोन को ज्यादा स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी नया वेरियंट कब लॉन्च करेगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 8जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में नीचे की तरफ ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्स के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 3डी टाइम-ऑफ-फ्लाइट कैमरा दिया गया है। ये कैमरा सेटअप रोटेट होकर फोन के टॉप पर पहुंच जाता है जिससे इसे सेल्फी कैमरा के जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।फोन को पावर देने के लिए इसमें 3700mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है।
Source: Navbharat Times November 16, 2019 13:52 UTC