Home / Cricket / San Francisco Unicorns को मिला नया हेड कोच – कैमरन व्हाइट संभालेंगे टीम की कमानSan Francisco Unicorns ने आधिकारिक ऐलान करते हुए कैमरन व्हाइट को टीम का नया हेड कोच बना दिया है। इससे पहले वो टीम के असिस्टेंट कोच थे और अब शेन वॉटसन की जगह फ्रेंचाइज़ी की कमान संभालेंगे।ऑस्ट्रेलिया से अनुभवव्हाइट ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं और वनडे व टी20 दोनों में कप्तानी कर चुके हैं। अपनी स्टेट टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान रहे व्हाइट अब MLC में बतौर कोच नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं।टीम के अंदर सेSan Francisco Unicorns के को-ओनर्स का मानना है कि कैमरन व्हाइट को अंदर से प्रमोट करना टीम के लिए लॉन्ग टर्म सक्सेस का रास्ता है। वो पिछले सीज़न में असिस्टेंट कोच थे और खिलाड़ियों के साथ उनकी समझ गहरी है।पिछला रिकॉर्डटीम पिछले दो सीज़न से लगातार प्लेऑफ तक पहुंची है और 2024 में फाइनल भी खेली थी। इस सफर में व्हाइट की रणनीति और बैकएंड में की गई प्लानिंग अहम रही।कोच की सोचव्हाइट ने कहा, “हम सिर्फ लीग में हिस्सा लेने नहीं आए हैं, हमारा लक्ष्य है ग्लोबल लेवल पर एक ब्रांड बनना।” उन्होंने साफ किया कि वो शेन वॉटसन के बनाए सिस्टम को ही आगे बढ़ाएंगे, लेकिन उसमें टेक्नोलॉजी, डेटा और टैलेंट स्काउटिंग को और मज़बूत करेंगे।मालिकों की उम्मीदेंटीम के मालिकों का कहना है कि उनका डेटा-ड्रिवन अप्रोच ही उन्हें बाकी टीमों से अलग बनाता है और कैमरन व्हाइट उसी विज़न को और गहराई से लागू करेंगे।टारगेट – MLC टाइटलअब टीम की नजरें 2026 MLC खिताब पर टिकी हैं। मैट शॉर्ट और फिन एलेन जैसे खिलाड़ी टीम के पास हैं, जो किसी भी दिन मैच पलट सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया से कनेक्शनइस अपॉइंटमेंट से San Francisco Unicorns और Cricket Victoria का रिश्ता और मज़बूत होगा। क्रिकेट विक्टोरिया शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई टैलेंट और डेवलपमेंट में टीम का पार्टनर रहा है।क्यों खास है ये बदलाव? San Francisco Unicorns अब मैदान के बाहर भी उतनी ही प्रोफेशनल तैयारी कर रही है जितनी अंदर। कोचिंग, डेटा, स्काउटिंग और टैलेंट डेवलपमेंट – हर फ्रंट पर टीम लीग की सबसे तैयार यूनिट्स में शुमार हो चुकी है।FAQs
Source: Dainik Jagran January 27, 2026 07:44 UTC