School Reopen News: स्‍कूल खुले मगर क्‍लासेज से कतरा रहे बच्‍चे, पैरंट्स को तीसरी लहर की टेंशन - News Summed Up

School Reopen News: स्‍कूल खुले मगर क्‍लासेज से कतरा रहे बच्‍चे, पैरंट्स को तीसरी लहर की टेंशन


भोपाल में पहले दिन बेहद कम अटेंडेंस मध्‍य प्रदेश सरकार ने एक वक्‍त में एक क्‍लास के लिए स्‍कूल खोलने की इजाजत दी है। 50% स्‍टूडेंट्स हफ्ते में एक या दो बार क्‍लासेज करने आएंगे। कक्षा 12 की क्‍लासेज शुरू हो चुकी हैं, कक्षा 11 की आज से होंगी। सोमवार को भोपाल में केवल सरकारी स्‍कूल खुले, उनमें भी अटेंडेंस बमुश्किल 10% रही। अधिकतर पैरंट्स अभी तीसरी लहर के डर से बच्‍चों को स्‍कूल नहीं भेजना चाह रहे।गुजरात के बच्‍चों में दिख रहा उत्‍साह गुजरात के स्‍कूलों में बच्‍चों की संख्‍या ठीक-ठाक नजर आ रही है। सूरत नगर निगम के स्‍कूलों में कक्षा 11 की पढ़ाई पिछले हफ्ते शुरू हुई थी। सोमवार को पहले ऑफलाइन सेशन में 60 प्रतिशत अटेंडेंस दर्ज की गई। राज्‍य में कक्षा 9 से 11 तक की क्‍लासेज सोमवार से शुरू हुई हैं।पंजाब: स्‍कूल आने से कतरा रहे स्‍टूडेंट्स पंजाब में सोमवार से कक्षा 10-12 के स्‍कूल खुल गए। हालांकि स्‍टूडेंट्स की संख्‍या यहां भी कम रही। चुनिंदा क्‍लासेज ही लगीं। कई स्‍कूलों ने भी शुरुआत में बेहद कम संख्‍या में स्‍टूडेंट्स को बुलाने का फैसला किया है ताकि संक्रमण की स्थिति में ज्‍यादा बच्‍चे प्रभावित ना हों।ओडिशा में भी स्‍कूल खुले, पैरंट्स टेंशन में सोमवार को ओडिशा में भी महीनों बाद स्‍कूल खुल गए। कक्षा 10 और 12 की क्‍लासेज फिर से लगने लगी हैं। कई जगह स्‍कूल के स्‍टाफ ने फूलों के साथ बच्‍चों का स्‍वागत किया। हालांकि स्‍टूडेंट्स की संख्‍या यहां भी कम ही रही। मगर जितने बच्‍चे स्‍कूल आए थे, वे काफी खुश नजर आए। पैरंट्स के बीच अजीब बेचैनी देखने को मिल रही है।किन राज्‍यों में खुल चुके हैं बच्‍चों के स्‍कूल? सोमवार तक देश के कई राज्‍यों ने स्‍कूल खोल दिए थे। हालांकि अधिकतर जगह सीनियर क्‍लासेज के बच्‍चों को ही बुलाया जा रहा है। बिहार : 12 जुलाई (कक्षा 10 और 12)महाराष्‍ट्र : 15 जुलाई (कक्षा 8 से 12, केवल वहीं जहां एक भी केस नहीं)गुजरात : 15 जुलाई (कक्षा 12)हरियाणा : 16 जुलाई (कक्षा 9-12)चंडीगढ़: 19 जुलाईपंजाब, मध्‍य प्रदेश, गुजरात: 26 जुलाई


Source: Navbharat Times July 27, 2021 04:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */