Seoni News: जिले में अलग-अलग सडक़ हादसों में एक मृत, तीन घायल - News Summed Up

Seoni News: जिले में अलग-अलग सडक़ हादसों में एक मृत, तीन घायल


Seoni News: जिले में 24 घंटे के भीतर हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटनाएं लखनादौन, छपारा और बंडोल थाना क्षेत्र में हुईं। पहली बड़ी घटना लखनादौन के गनेशगंज के पास हुई। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि दरबई गांव निवासी राजेश उइके (22) बाइक से लखनादौन की ओर जा रहा था, तभी उसे पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। चोट अधिक लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।खड़े ट्रॉला में घुसा आलू से भरा ट्रक-बंडोल थाना के नेशनल हाईवे स्थित राहीवाड़ा गांव के पास खड़े ट्राला में तेज रफ्तार आलू से भरा ट्रक पीछे से जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक एनएल 01 एजी 7227 आलू लेकर नागपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था। सोनाडोंगरी के पास ढाबे के सामने खड़े ट्राला क्रमांक आरजे 02 जीबी 9095 के पीछे ट्रक जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया। ट्रॉला में रखी लोहे की प्लेट ट्रक को चीरते हुए अंदर घुस गई।कार की टक्कर में एक गंभीर-छपारा थाना अंतर्गत चमारी तिगड्डा के पास कार की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि तिंसा गांव निवासी गोविंद सल्लाम बाइक से चंदेनी की ओर जा रहा था। चमारी तिगड्डा के पास सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 22 सीए 7567 ने गोविंद को टक्कर मार दी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जीप की टक्कर में बालक घायल-लखनादौन में जीप की टक्कर से एक बालक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रभात उईके दुकान से बिस्किट लेने रोड क्रॉस कर रहा था, तभी उसे जीप क्रमांक एमपी 22 सीए 8211 ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2026 20:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */