3 /4 तो ऐसे आती हैं देवी मां पृथ्वी परमान्यता है कि नवरात्र की शुरुआत सोमवार या रविवार को हो रही है तो इसका मतलब है कि वह हाथी पर आएंगी। वहीं अगर शनिवार या फिर मंगलवार को कलश स्थापना हो रही है तो मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं। गुरुवार या शुक्रवार को नवरात्र का आरंभ होता है तो माता डोली पर आती हैं। वहीं बुधवार के दिन मां नाव को अपनी सवारी बनाती हैं। तो इस बार नवरात्र 17 अक्टूबर से यानी कि शनिवार से शुरू हो रहे हैं। तो देवी मां इस बार घोड़े से आ रही हैं।अगर ये 5 ग्रह खराब हों तो यहां बताए गये आसान उपाय और विशेष मंत्र दिलाएंगे लाभ ही लाभ
Source: Navbharat Times September 30, 2020 10:51 UTC