तीन साल पहले जब सोनिया गांधी ने अपने बर्थ डे रणथंभौर में मनाया। तब भी वे पूरे परिवार के साथ शेर बाग में ठहरी थीं। अगले दिन उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क विजिट किया। इस दौरान वे खुली जीप में फ्रंट सीट पर सवार हुई। राहुल गांधी भी उसी जीप में सोनिया गांधी के पीछे बैठे।
Source: Navbharat Times December 31, 2025 15:54 UTC