Shivraj Singh Chouhan Becomes Grandfather as Granddaughter is Born - News Summed Up

Shivraj Singh Chouhan Becomes Grandfather as Granddaughter is Born


केंद्रीय मंत्री शिवराज दादा बने, कार्तिकेय के घर जन्मी बेटी:कार्तिकेय सिंह चौहान ने बेटी को गोद में लेकर कहा- इला आई है।केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दादा बन गए हैं। बुधवार को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स), दिल्ली में शिवराज के बडे़ बेटे कार्तिकेय की पत्नी अमानत ने बेटी को जन्म दिया है।. शिवराज ने बच्ची के जन्म से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- हमारे घर आज लाडली लक्ष्मी आई है। कार्तिकेय पिता बन गए, अमानत मां। कोकिला (साधना) अब दादी जी हैं और मैं दादा। कुणाल और ऋिद्धि चाचा और चाची। अनुपम जी नाना, रूचिता जी नानी और आर्यन मामा।2025 में हमारे घर दो बेटियां आईं- अमानत और ऋद्धि। 2026 में फिर बेटी इला का शुभ आगमन हुआ। स्वागतम् लक्ष्मी…साधना-शिवराज।देखिए, तीन तस्वीरें…अस्पताल स्टाफ ने बच्ची को कार्तिकेय की गोद में दिया।कार्तिकेय ने बच्ची को गोद में लेकर दुलार किया।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची को गायत्री मंत्र सुनाया।साधना ने लिखा- जीवन की सबसे बड़ी खुशी आई वीडियो में दिख रहा है कि हॉस्पिटल स्टाफ बेटी को लेकर ऑपरेशन थियेटर से बाहर आता है। शिवराज की पत्नी साधना उन्हें इशारा करते हुए करीब आने को कहती हैं। कार्तिकेय बेटी को गोद में लेकर दुलार करते हैं।साधना, पोती को देखकर खुशी से उछल पड़ती हैं। वे कहतीं हैं- बिटिया…लाड़ली लक्ष्मी आई है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा- मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी आई है। 2025 में मेरी दो बिटिया आईं और 2026 में मुझे दादी बनने का सौभाग्य मिला।मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय व मेरी बिटिया अमानत के यहां लाड़ली इला आई। उसे जैसे ही मैंने देखा, मेरे सामने वो परी थी, जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार था। वो हमारी इला- जिसका मतलब पृथ्वी भूमि है, जो हमारे जीवन में खुशियां लेकर आई।पोती को देखकर साधना सिंह का चेहरा खुशी से खिल गया।गायत्री मंत्र का जाप करते रहे शिवराज इस दौरान शिवराज सिंह चौहान गायत्री मंत्र का जाप करते रहे। कार्तिकेय ने भी बेटी को गोद में लेने के बाद कुछ मंत्र गुनगुनाए। शिवराज ने पोती को पहली बार गोद में लेने के बाद उसे गायत्री मंत्र सुनाया।कार्तिकेय ने बेटी का नाम रखा इला कार्तिकेय से अस्पताल स्टाफ ने कहा- एक बार बोल दीजिए कि कौन आई है? इस पर कार्तिकेय बोले- इला आई है।फिर साधना कहती हैं- इला आ गई। इसके बाद वे अपनी समधन रूचिता को गले लगा लेती हैं।पिछले साल 6 मार्च को जोधपुर में हुई थी शादी कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च 2025 को हुई थी। शिवराज की बड़ी बहू अमानत देश की जानी-मानी फुटवेयर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। वहीं, शिवराज के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल के होटल ताज में डॉ. इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि के साथ हुई थी।दिल्ली में हुआ था आशीर्वाद समारोह शिवराज के दोनों बेटे-बहुओं का संयुक्त आशीर्वाद समारोह दिल्ली में आयोजित किया गया था। एयरफोर्स स्टेशन पर कार्तिकेय-अमानत और कुणाल-रिद्धि की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, कई राज्यों के राज्यपाल, उप राज्यपाल, 19 राज्यों के मुख्यमंत्री, 6 राज्यों के उप मुख्यमंत्रियों समेत कई नेता और वीवीआईपी शामिल हुए थे।सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सेनाओं के अध्यक्ष भी आशीर्वाद समारोह में पहुंचे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमानत-कार्तिकेय, रिद्धि-कुणाल को आशीर्वाद देने पहुंचे थे।ये खबर भी पढ़ें…पहली बार राजनीतिक मंच पर दिखी शिवराज की बहू अमानतकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत चौहान पहली बार राजनीतिक मंच पर नजर आई। शिवराज के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की पत्नी अमानत, सीहोर जिले के भैरूंदा में भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुईं। अमानत ने कहा कि जिस तरह से उनके ससुर शिवराज सिंह इस क्षेत्र के साथ ही प्रदेश और देश की सेवा कर रहे हैं, वह भी बेटी के रूप में जनता की सेवा करेंगी। पढे़ं पूरी खबर…


Source: Dainik Bhaskar January 21, 2026 13:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */