नई दिल्ली। Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों, रुपए में रिकॉर्ड गिरावट और RIL व एचयूएल शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार लगाता छठे दिन गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 140 अंकों लुढ़ककर 38,018 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 43 अंक टूटकर 11,477 के स्तर पर क्लोज हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 476.19 अंक टूट गया था। वहीं निफ्टी 11,400 के नीचे फिसल गया था। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में फार्मा के साथ मेटल और ऑटो शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स निचले स्तर से 243.89 प्वाइंट्स का सुधार हुआ। BSE पर 1700 से ज्यादा शेयर गिरे।मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबावलार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिखा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी टूटकर 16267.40 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी गिरा।किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावटबुधवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में यस बैंक, वेदांता, अडानी पोर्ट्स, विप्रो, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, मारुति, आईटीसी और टाटा स्टील 0.14 से 2.93 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एचयूएल, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, इंफोसिस, एचडीएफसी, टीसीएस, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी 2.45 से 0.29 फीसदी तक गिरे हैं।NSE पर 11 में से 8 इंडेक्स गिरे, मेटल इंडेक्स 1 फीसदी बढ़ासेक्टोरल इंडेक्स पर 11 में से 8 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी फिसलकर 27,376.05 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 1.12 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.54 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.87 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.05 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 1.05 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.22 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.20 फीसदी की कमजोरी रही।वहीं ऑटो इंडेक्स 0.32 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.05 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।अमेरिकी बाजार गिरकर बंदकनाडा, चीन से ट्रेड टेंशन बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। मंगलवार के कारोबार डाओ जोंस 12 अंकों की गिरावट के साथ 25,952 के स्तर पर बंद हुआ नैस्डैक 18.3 अंक की कमजोरी के साथ 8,091 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.17 फीसदी गिरकर 2,897 के स्तर पर बंद हुआ।
Source: Dainik Bhaskar September 05, 2018 03:57 UTC