Bondada Engineering Share Price: टेलीकॉम और सोलर एनर्जी इंडस्ट्री की कंपनियों को EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) सर्विसेज और O&M (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) सर्विसेज ऑफर करने वाली बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर आज रॉकेट बन गए। इसके शेयरों को राजस्थान में ₹945 करोड़ के सोलर पावर ऑर्डर से तगड़ा सपोर्ट मिला है। इस सपोर्ट पर बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने ऊंची छलांग लगाई है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.97% की बढ़त के साथ ₹368.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.76% उछलकर ₹378.00 तक पहुंच गया था।कैसा ऑर्डर मिला है Bondada Engineering को? बोंडाडा इंजीनियरिंग को एनएलसी इंडिया से ₹945.1 करोड़ का एक ऑर्डर मिला है। यह इसके ओवर मार्केट कैप का करीब करीब पांचवा हिस्सा है। एनएलसी इंडिया ने यह ऑर्डर बोंडाडा को एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स की तरफ से दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस ऑर्डर को लेकर जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक कंपनी बीकानेर के आरवीयूएनएल सोलर पार्क में 810 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट्स सेटअप करेगी। यह काम ईपीसी के तहत होगा और इसमें तीन साल तक कंपनी को ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस का काम मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट पर कंपनी को 15 महीने के भीतर काम पूरा करना है। इस ऑर्डर के साथ के साथ ही बोंडाडा इंजीनियरिंग का टोटल ईपीसी ऑर्डर्स अब करीब 3 गीगावाट का हो गया है।कैसी है सेहत? बोंडाडा इंजीनियरिंग के कारोबारी सेहत की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2025 कंपनी के लिए धमाकेदार रही। सितंबर छमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब ढाई गुना बढ़ गया। यह 153% की रफ्तार से बढ़कर ₹1,218.67 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी करीब 148% उछलकर ₹8,574 करोड़ पर पहुंच गया। अब ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 103% बढ़कर ₹100.98 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 10.4% से हल्का गिरकर 8.3% पर आ गया।इसके शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून 2025 तिमाही तक इसमें प्रमोटर की 62.42% हिस्सेदारी थी। इसके 37.58% पब्लिक शेयरहोल्डर्स में न तो म्यूचुअल फंड्स और न ही बैंकों की हिस्सेदारी है। हालांकि ₹2 लाख तक के निवेश वाले 2,00,49,337 खुदरा निवेशकों की होल्डिंग 17.97% होल्डिंग है।अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर पिछले साल 20 दिसंबर 2024 को ₹672.00 पर थे जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह तीन ही महीने में 50.89 फिसलकर 4 मार्च 2025 को ₹330.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
Source: NDTV December 22, 2025 09:16 UTC