3 /5 हथेली पर कहीं भी हो यह चिह्न तोहस्तरेखाशास्त्र के अनुसार हथेली में किसी भी स्थान पर अगर स्वास्तिक का निशान हो तो यह व्यक्ति के धनवान होने को संकेत होता है। कहते हैं कि इनके जीवन में कभी आर्थिक तंगी आ भी जाए तो ये अपनी सोच और समझदारी के बलबूते वापस मजबूत स्थिति में आ जाते हैं। कहते हैं कि इनके जीवन में सारी संपत्ति इनकी खुद की बनाई हुई होती है।
Source: Navbharat Times May 29, 2020 14:37 UTC