Today Bank Holiday: आज 24 जनवरी को बैंक खुले हैं या बंद? जानें क्या आपके शहर में भी RBI ने दी है सरकारी छुट्टी - News Summed Up

Today Bank Holiday: आज 24 जनवरी को बैंक खुले हैं या बंद? जानें क्या आपके शहर में भी RBI ने दी है सरकारी छुट्टी


Today Bank Holiday: शनिवार आते ही कई लोगों के मन में ये सवाल आना शुरू हो जाता है कि आज बैंक खुले हैं या नहीं। यह सवाल खास तौर पर उन लोगों के मन में आता हैं, जिन्हें जरूरी बैंकिंग काम (सैलरी, चेक क्लियरेंस, कैश जमा-निकासी) निपटाने होते हैं। बैंक खुलने-बंद होने की जानकारी न होने पर परेशानी बढ़ सकती है।दरअसल, सभी शनिवार को बैंक बंद नहीं रहते, बल्कि कुछ खास शनिवारों को ही छुट्टी होती है। ऐसे में सही जानकारी होना काफी जरूरी है, ताकि समय और मेहनत दोनों की बचत हो सके। अगर आप आज किसी काम से बैंक जाने वाले हैं तो यहां पहले ही चेक कर लें कि आज बैंक खुले हैं या नहीं…India-EU FTA: 26 जनवरी के बाद भारत-यूरोप ट्रेड डील हो सकती है फाइनल, रिपोर्ट में खुलासा; इंडियन प्रोडक्ट्स के लिए खुलेंगे बड़े बाजारआज बैंक खुले हैं या नहीं? आज 24 जनवरी 2026 को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक की छुट्टी है। बता दें कि आरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन कैटेगिरी में बांटा हुआ है। इसमें Holiday under the Negotiable Instruments Act, Holidays under Negotiable Instruments Act और Real-Time Gross Settlement Holidays शामिल है।केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: इन कर्मचारियों के वेतन और पेंशन बढ़ोतरी पर लगाई मुहर, कितना होगा फायदा? बैंक की छुट्टी के दिन भी मिलती रहेंगी ये सुविधाएंआज चौथे शनिवार की वजह से भले ही बैंक की छुट्टी है लेकिन आपको कुछ डिजिटल सुविधाएं छुट्टी के दिन भी मिलती रहेंगी। इसमें यूपीआई से नेट बैंकिंग तक शामिल है।– छुट्टी के दिन भी आप यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर और पैसे मांगा भी सकते हैं।– बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।– मोबाइल बिल का भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।जनवरी 2026 की बैंक हॉलिडे लिस्ट


Source: NDTV January 24, 2026 06:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */