Travel Tips: जा सकते है आप भी हरिद्वार के पास इन हिल स्टेशन पर घूमने के लिए - News Summed Up

Travel Tips: जा सकते है आप भी हरिद्वार के पास इन हिल स्टेशन पर घूमने के लिए


इंटरनेट डेस्क। आपने इस बार की छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बनाया और आप नहंी जा सके है तो आप अगस्त के महीने में आने वाली छुट्टियों में यात्रा कर सकते है। ऐसे में आज आपको हम बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो आपको पसंद भी आएगी और आप घूमकर भी आंएगे तो जानते है उनके बारे में।हरिद्वार के पास मसूरीआप इस यात्रा में मसूरी जा सकते है। पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी हिल स्टेशन को देखने के लिए ये मौसम बढ़िया है। यहां आप आते है तो आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है। यहां आप शाम के समय माल रोड जाएंगे तो वहा का मजा ही कुछ और होगा। यहां आप ट्रेकिंग कर सकते हैं, राफ्टिंग कर सकते हैं।हरिद्वार से रानीखेतरानीखेत शहर भी घूमने के लिहाज से बड़ा ही खूबसूरत है। यहां आपको देखने के लिए खूब सारे स्पोट मिल जाएंगे। आसपास के पहाड़ों के भव्य दृश्य आपको पसंद आएंगे। यहां आप झूला देवी मंदिर जा सकते है। इसके साथ ही आपको यहां और भी कई जगह देखने को मिलेगी।pc- jagran.com,aaj tak,india.com


Source: Dainik Jagran June 29, 2023 10:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */