बड़े पेड़ों को लगाने से करें परहेजहम अपने खेतों के आस पास जब भी बड़े पेड़ों को लगते हैं तो उनके बहुत से विपरीत प्रभाव हमारी खेत में होने वाली फसलों पर पड़ते हैं. बबूल (Acacia nilotica): बबूल का पेड़ खेतों के पास नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसके पेड़ की झड़ियां और छाया खेती के लिए किसी भी फसल के लिए हानिकारक हो सकता है. कीकर (Prosopis cineraria): कीकर के पेड़ों की जड़ें जमीन में गहराई तक जाती हैं और खेतों के लिए पानी की कमी पैदा करती हैं. अर्जुन (Terminalia arjuna): अर्जुन के पेड़ भूमि को अम्लीय बनाते हैं, जो फसलों की ग्रोथ को प्रभावित करता है. गूंथी (Eupatorium adenophorum): गूंथी का पौधा खेतों में अपने प्रसार के साथ खेती को हानि पहुंचाता है और उचित खिलाने के लिए जगह बनाने में मदद करता है.
Source: Dainik Jagran September 12, 2023 09:49 UTC