Turkey Pakistan News: तुर्की और पाकिस्तान खाड़ी देशों की ताकत को कैसे कमजोर कर रहे, मौके का ऐसे उठा रहे फायदानवभारतटाइम्स.कॉम• 27 Jan 2026, 5:12 pm ISTSubscribeसऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के संबंध तनावपूर्ण हैं। दोनों देश यमन में आमने-सामने हैं। ऐसे में पाकिस्तान और तुर्की इस मौके को भुनाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। ये दोनों देश खाड़ी देशों को न सिर्फ हथियारों का ऑफर दे रहे हैं, बल्कि मुश्किल वक्त में साथ देने के हसीन सपने भी दिखा रहे हैं।
Source: Navbharat Times January 27, 2026 12:39 UTC