Views: 1010उत्तर प्रदेश के बहुत कम किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में हिस्सा ले रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान कही। सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा कृषि प्रधान राज्य है, जिसमें सबसे ज्यादा किसान हैं। विपक्ष एमएसपी और मंडी सिस्टम के बारे में अफवाह फैलाकर किसानों को गुमराह कर रहा है। वे बिचौलियों और दलालों की लड़ाई लड़ रहे हैं और राज्य के बहुत कम किसान विरोध में शामिल हैं। योगी ने कहा कि हमारे राज्य के किसान अपने हितों की रक्षा के लिए राज्य की ओर से उठाए गए कदमों से खुश हैं। पहले किसानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन सत्ता संभालने के बाद से मेरी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के तरीकों को सुनिश्चित करने पर काम कर रही है।
Source: Navbharat Times December 25, 2020 08:26 UTC