UP News: हादसे की फाइल में घूस लेकर किया खेल, आईजी ने एक निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों पर गिराई गाज... निलंबित - News Summed Up

UP News: हादसे की फाइल में घूस लेकर किया खेल, आईजी ने एक निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों पर गिराई गाज... निलंबित


एसआईटी की जांच में दोषी पाए गएएसआईटी की जांच में दोषी पाए गए श्रावस्ती की भिनगा कोतवाली के निरीक्षक योगेश सिंह को निलंबित कर दिया गया। बहराइच के हरदी थाने के उपनिरीक्षक अरुण कुमार पांडेय, रामगांव थाने के संजीव कुमार द्विवेदी, रूपनरायन गौड़, नानपारा थाने के राजेश्वर सिंह, मटेरा थाने के तेज नारायण यादव व राकेश कुमार, मोतीपुर थाने के उपनिरीक्षक विजय यादव व दिवाकर तिवारी को निलंबित किया गया है।गोंडा के खरगूपुर थाने के उपनिरीक्षक शेषनाथ पांडेय व इटियाथोक थाने के शशांक मौर्य को निलंबित किया गया है। इसी तरह श्रावस्ती के इकौना थाने के उपनिरीक्षक शैलेश कुमार त्रिपाठी व प्रेमचंद को भी निलंबित किया गया है।वहीं, बहराइच के नवाबगंज थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार जायसवाल, बौंडी थाने के मेहताब आलत व श्रावस्ती की भिनगा कोतवाली के उपनिरीक्षक गुरूसेन सिंह का गैर जनपद तबादला होने के कारण निलंबन और विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित जिलों के एसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।आईजी ने कही ये बातआईजी ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि संबंधित पुलिसकर्मियों ने सड़क दुर्घटना मामलों की विवेचना में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया। नियमों की अनदेखी करते हुए बीमा कंपनियों से क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए वास्तविक वाहनों व अभियुक्तों को ही बदल दिया गया।


Source: NDTV January 30, 2026 12:50 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */