दैनिक भास्कर Mar 16, 2020, 03:31 PM ISTएजुकेशन डेस्क. उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीएसईई) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च तय की गई थी, जिसके बाद अब उम्मीदवार यूपीएसईई 2020 के लिए 30 मार्च तक अप्लाय कर सकते हैं। साथ ही इस बारे में यूपीएसईई 2020 आयोजित करने वाली डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने 14 मार्च को नोटिस जारी कर बताया कि आवेदन में सुधार की तारीख को नहीं बढ़ाया गया है।विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मिलेगा दाखिलायूपीएसईई के लिए अप्लाय करने के इच्छुक उम्मीदवार अब 30 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स यूपीएसईई की ऑफिशियल वेबसाइट https://upsee.nic.in/ के जरिए अप्लाय कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन एकेटीयू, लखनऊ करता है,जिसके जरिए राज्य के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में करीब 1.5 लाख सीटों पर एडमिशन मिलता है। इससे पहले एकेटीयू को उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) के नाम से जाना जाता था।जरूरी तारीखेंआवेदन की आखिरी तारीख 30 मार्च फॉर्म करेक्शन की तारीख 16 मार्च से 3 अप्रैल एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 27 अप्रैल परीक्षा की तारीख 10 मईऐसे करें आवेदन
Source: Dainik Bhaskar March 16, 2020 07:52 UTC