अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में नए साल के जश्न के बीच मातम फैलाने की एक खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है. एफबीआई ने 18 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर आतंकी संगठन ISIS से प्रभावित होकर बड़े हमले की योजना बना रहा था. अधिकारियों के मुताबिक, मिंट हिल के रहने वाले 18 वर्षीय क्रिस्टन स्टुरडिवेंट की योजना भीड़-भाड़ वाले इलाके में आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों पर चाकू और हथौड़ों से हमला करने की थी. इसमें उसने कम से कम 20 लोगों को मौत के घाट उतारने का खाका तैयार किया था. एफबीआई के अधिकारियों ने बताया कि स्टुरडिवेंट पिछले एक साल से इस हमले की तैयारी कर रहा था.
Source: NDTV January 03, 2026 04:46 UTC