US Election Results 2020 Donald Trump team says taking back lawsuit in Michigan - News Summed Up

US Election Results 2020 Donald Trump team says taking back lawsuit in Michigan


अमेरिकी राज्‍य में मिशिगन में जो बाइडन की जीत हुई थी। उसके बाद मतगणना को लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप की टीम ने मुकदमा कर दिया था। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अभियान का कहना है कि वे मिशिगन में मुकदमा वापस ले रहे हैं।वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव की मतणना का अंति‍म दौर में है। अमेरिकी राज्‍य में मिशिगन में जो बाइडन की जीत हुई थी। उसके बाद मतगणना को लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप की टीम ने मुकदमा कर दिया था। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अभियान का कहना है कि वे मिशिगन में मुकदमा वापस ले रहे हैं।US President Donald Trump's (in file photo) campaign says they are withdrawing lawsuit in Michigan: Reuters pic.twitter.com/l940KXI81I — ANI (@ANI) November 19, 2020ट्रंप ने मिशिगन के नेताओं को व्हाइट हाउस में बुलाया राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को मिशिगन के रिपब्लिकन विधायक नेताओं को डेमोक्रेट जो बाइडन की जीत के प्रमाण पत्र को पलट देने के लिए एक लंबे समय के पुरानी पार्टी को धक्का देने के के बीच बैठक के लिए व्हाइट हाउस में बुलाया। इस मामले से परिचित दो लोगों ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि ट्रम्प ने सीनेट के मेजरिटी लीडर माइक शिर्की और हाउस स्पीकर ली चैटफील्ड को आमंत्रित किया था। नेताओं की योजनाओं के बारे में राज्य के एक अधिकारी के अनुसार, वे जाने के लिए तैयार हो गए।दोनों अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बात की क्योंकि वे निजी बातचीत के दौरान चर्चा कर रहे थे। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि बैठक किस बारे में होगी। न तो शिर्के और न ही चैटफील्ड ने इस बारे में टिप्पणी की। यदि राज्य के कैनवस के बोर्ड को यह समझाने में सफल हो जाते हैं कि राज्य के बिडेन की 153,000 मतों की जीत को प्रमाणित नहीं करने के लिए विधानमंडल को चुनिंदा मतदाताओं को बुलाया जाएगा। शिर्की और चैटफ़ील्ड दोनों ने संकेत दिया है कि वे बाइडन की जीत को पलटने की कोशिश नहीं करेंगे।शिरकी के प्रवक्ता ने पिछले सप्ताह कहा कि मिशिगन के कानून में विधानमंडल के लिए सीधे निर्वाचकों का चयन करने या किसी अन्य व्यक्ति को वोट देने के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को वोट देने का प्रावधान शामिल नहीं है। गुरुवार को भी राज्य के अधिकारियों ने कहा कि मिशिगन की सबसे बड़ी काउंटी में दो रिपब्लिकन के चुनाव परिणाम के अपने प्रमाणीकरण को रद्द नहीं कर सकती है, जिन्होंने जो बिडेन के स्थानीय तौर एकतरफा तौर पर मंजूरी दी थी। वे वोटों को देने से इनकार करने के अपने प्रारंभिक रुख पर वापस लौटना चाहते थे।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran November 19, 2020 16:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */