US Presidential Election Result: इन राज्यों से खुलेगा वाइट हाउस का रास्ता, डर के साये में वोटों की गिनती - News Summed Up

US Presidential Election Result: इन राज्यों से खुलेगा वाइट हाउस का रास्ता, डर के साये में वोटों की गिनती


पोल अधिकारियों को सुरक्षा की चिंता इस वक्त सभी की निगाहें ऐरिजोना, पेंसिल्वेनिया और नेवाडा पर हैं। इनमें से एक भी स्टेट अगर जो बाइडेन जीत गए तो वह वाइट हाउस की रेस में आगे निकल सकते हैं। वोटों की गिनती को लेकर हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि पोल ऑफिसरों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है। ऐरिजोना सेक्रटरी ऑफ स्टेट केटी हॉब्स का कहना है कि प्रदर्शनकारी वोटों की गिनती में रुकावट पैदा कर रहे हैं। नेवाडा की क्लार्क काउंटी के रजिस्ट्राट जो ग्लोरिया के साथ प्रदर्शनकारियों ने हाथापाई भी की। उनका कहना है कि इसके बाद उनका परिवार उनके लिए परेशान है।ऐरिजोना ऐरिजोना स्टेट अधिकारियों का कहना है कि अभी करीब 2.5 लाख वोटों की गिनती की जानी है। असोसिएटेड प्रेस और फॉक्स न्यूज के मुताबिक यहां बाइडेन की जीत हो चुकी है। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) के मुताबिक बाइडेन 45,000 वोटों से आगे चल रहे हैं। अब निगाहें मैरिकोपा काउंटी पर हैं जहां जल्द ही नतीजों का ऐलान किया जाएगा। अगर बाइडेन ऐरिजोना जीत गए तो वह राष्ट्रपति पद भी जीत जाएंगे।जॉर्जिया जॉर्जिया में मेल-इन बैलट में भारी इजाफा देखा गया। NYT के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप यहां सिर्फ 1700 वोटों से आगे हैं। जॉर्जिया सेक्रटरी ऑफ स्टेट के ऑफिस ने एपी को बताया है कि सात काउंटीज में 18,936 ऐब्सेंटी बैलट गिने जाने हैं। युवा आबादी और अटलांटा में युवा इलेक्टोरेट के बढ़ने से यहां रिपब्लिकन पकड़ ढीली होती जा रही है। जॉर्जिया के अधिकारियों का कहना है कि विदेश में तैनात अमेरिकी सेना के अधिकारियों के वोट गिने जाने हैं।पेंसिल्वेनिया वहीं, पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की बढ़त कम होती जा रही है। शुरुआती दौर में उन्होंने भारी बढ़त हासिल की थी लेकिन अब बाइडेन उनसे सिर्फ 22 हजार वोट पीछे हैं। अभी मेल-इन वोटों की गिनती होनी है। बाइडेन और डेमोक्रैट्स की कोशिश है कि विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिल्वेनिया को जीतकर एक बार फिर 'ब्लू वॉल' खड़ी की गई। ट्रंप ने ये तीनों सीटें 2016 में जीती थीं। अधिकारियों का कहना है कि अभी 1700 बैलेट और भी गिने जाने हैं।नॉर्थ कैरोलिना माना जा रहा है कि चुनाव के नतीजे सबसे आखिर में नॉर्थ कैरोलिना में घोषित किए जाएं। दरअसल, यहां ऐसे मेल-इन बैलेट को गिनने के लिए 12 नवंबर तक का समय तय किया गया है जिन पर मंगलवार का पोस्टमार्क है। यहां ट्रंप के जीतने की ज्यादा संभावना है लेकिन 5% वोटों यानी 1.1 लाख बैलेट और प्रोविजनल मेल-इन बैलेट की गिनती बाकी है और ऐसे में बाइडेन का जीतना नामुमकिन नहीं है।


Source: Navbharat Times November 06, 2020 10:19 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */