विज्ञापनविज्ञापनइंदौर के भागीरथपुरा में हुई घटना के बाद शहर में जल सुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें शिकायत आई और उनके निराकरण का दावा अधिकारी करते रहे, लेकिन फिर भी शहर में कई जगहों पर गंदा पानी आ रहा है और कई जगह पाइप लाइन लीकेज की समस्या है, जिसे सुधारा जाना बहुत जरूरी है।आज सुबह सिंहपुरी क्षेत्र के वार्ड 21 में जल प्रदाय के दौरान नलों से कई घरों में गंदा, बदबूदार और कीड़ों वाला पानी आया, जिसके बाद क्षेत्र के रहवासियों ने गंदा पानी बोतल में भरकर उसका फोटो खींचा और क्षेत्रीय पार्षद अर्पित दुबे को भेजा। इसके बाद पार्षद ने तत्काल अधिकारियों को फोन लगाया। साथ ही पार्षद ने मीडिया को भी मौके पर बुलवाकर पानी का निरीक्षण करवाया।इधर पीएचई अधिकारियों का कहना है कि लीकेज ढूंढा जाएगा और जहां खामियां मिलेंगी, वहां सुधार करवा लिया जाएगा।
Source: NDTV January 18, 2026 13:22 UTC