Unlock 4 Guidelines: जानें- सिनेमाघरों को लेकर क्या हैं आदेश, 21 सितंबर से खुलेंगे ये थियेटर्सनई दिल्ली, जेएनएन। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं, जिसमें दिल्ली में मेट्रो शुरू होने से लेकर कई रियायतें दी गई हैं। हालांकि, सिनेमा प्रेमियों को अभी थियेटर्स में फिल्म देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में भी थियेटर्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है यानी 30 सितंबर देश के सभी सिनेमाघर बंद ही रहेंगे। सरकार की ओर से स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर्स और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा पर प्रतिबंध बरकरार रखा है।ओपन थियेटर्स को मिली छूटगृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार, देश में 21 सितंबर से ओपन थियेटर्स खोले जा सकते हैं, हालांकि वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना आवश्यक है। इसके अलावा भी सरकार ने कई कार्यों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की है, जिसमें खेल, धार्मिक, सांस्कृतिक इवेंट शामिल है।MHA announces announces guidelines for #Unlock4 to be in force till September 30 Metro trains allowed to operate with effect from 7th September, 2020 in a graded manner; SOP to be issued by @MoHUA_India (1/4) Details👉https://t.co/F2Cie9mMpY" rel="nofollow pic.twitter.com/nriVhEAmxF — PIB India (@PIB_India) August 29, 2020बता दें कि देश में पांच महीने से ज्यादा वक्त से सिनेमाघर बंद है, जिसकी वजह से थियेटर मालिकों समेत बॉलीवुड को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है। थियेटर्स में फिल्म रिलीज ना हो पाने की वजह से कई फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव आया है और कई फिल्मों की रिलीज होना अभी बाकी है। वहीं, कई फिल्म मेकर्स ने तो ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख कर लिया है और इसी वजह से हाल ही में कई बड़े बैनर की फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।गौरतलब है कि अनलॉक-चार के दिशानिर्देशों में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया कि राज्य सरकारें अपनी मर्जी से कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगी। कुछ गिनी-चुनी गतिविधियों को छोड़कर अन्य सबकी अनुमति मिलेगी। पांच महीने बंद रहने के बाद मेट्रो सेवाएं सात सितंबर से फिर शुरू हो जाएंगी। स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों में भी पहली बार सीमित गतिविधियों की इजाजत दी गई है।Posted By: Mohit Pareekडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 30, 2020 02:43 UTC