VIDEO : कुत्तों ने तेंदुए को भगाया: बस स्टैंड पर सो रहे कुत्ते को ले जाने लगा तेंदुआ तो 6 कुत्ते तेंदुए के पीछे दौड़े, बचा ली अपने साथी की जान - News Summed Up

VIDEO : कुत्तों ने तेंदुए को भगाया: बस स्टैंड पर सो रहे कुत्ते को ले जाने लगा तेंदुआ तो 6 कुत्ते तेंदुए के पीछे दौड़े, बचा ली अपने साथी की जान


Hindi NewsLocalRajasthanUdaipurA Dog Sleeping At The Bus Stand Of Kamol Village Was Attacked, 6 Dogs Ran After The Leopard, Saved The Life Of Their Companion, The Atmosphere Of Fear Among The VillagersVIDEO : कुत्तों ने तेंदुए को भगाया: बस स्टैंड पर सो रहे कुत्ते को ले जाने लगा तेंदुआ तो 6 कुत्ते तेंदुए के पीछे दौड़े, बचा ली अपने साथी की जानतेंदुए ने बस स्टैंड पर सो रहे कुत्तों पर किया हमला।उदयपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात तेंदुआ गोगुंदा के कमोल गांव में आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। यहां तेंदुए ने बस स्टैंड पर सो रहे कुत्तों को अपना शिकार बना लिया। इस दौरान तेंदुआ कुत्तों को उठाकर जंगलों की ओर भागने लगा। तभी वहां मौजूद कुत्तों ने तेंदुए पर हमला कर अपने साथी की जान बचाई। यह पूरी घटना कमोल बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।तेंदुए की दस्तक के बाद दहशत में ग्रामीणकमोल गांव की आबादी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद जहां कुछ ग्रामीण दशक में आकर पूरी रात नहीं सो पाए। तो वहीं कुछ जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों के बढ़ते विरोध के बाद स्थानीय सरपंच ने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को देकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की, जिसके बाद मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है।तेंदुए ने बस स्टैंड पर सो रहे कुत्तों को बनाया अपना शिकार।शिकार करने पहुंचा था आबादी क्षेत्र मेंरेंजर महावीर सिंह ने बताया कि तेंदुए ने अब तक कमोल इलाके में किसी भी इंसान पर हमला नहीं किया है। ऐसे में उसे पकड़ने के लिए फिलहाल पिंजरे नहीं लगाए जाएंगे। आमतौर पर तेंदुआ आबादी क्षेत्र में शिकार के लिए पहुंचता है। बीती रात भी तेंदुआ श्वान के शिकार के लिए आबादी क्षेत्र में आया था। इसके बाद वह एक बार फिर जंगलों में ओझल हो गया है।1 महीने में बढ़ी तेंदुए की आवक-जावकबता दे की तेंदुए की आबादी क्षेत्र में दस्तक का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गोगुंदा जिले के डांग की भागल और जावर माइंस थाना क्षेत्र में तेंदुआ मवेशियों के साथ इंसानों को अपना शिकार बना चुका है। जिसके बाद से अब तक तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से दूर है। ऐसे में देखना होगा वन्य जीवों की आबादी क्षेत्र में बढ़ती दस्तक को रोकने के लिए अब शासन प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।(वीडियो - सौरभ पाराशर)


Source: Dainik Bhaskar June 15, 2021 07:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */