VIDEO बीकानेर के धोरों में धमाके से सहमे लोग: खेत में मिले बम को सेना के विशेष दल ने किया नष्ट, एक किलोमीटर तक का एरिया खाली कराया - News Summed Up

VIDEO बीकानेर के धोरों में धमाके से सहमे लोग: खेत में मिले बम को सेना के विशेष दल ने किया नष्ट, एक किलोमीटर तक का एरिया खाली कराया


Hindi NewsLocalRajasthanBikanerArmy Special Team Destroyed The Bomb Found In The Field, Evacuated One Kilometer Area, Took Out The AnimalsVIDEO बीकानेर के धोरों में धमाके से सहमे लोग: खेत में मिले बम को सेना के विशेष दल ने किया नष्ट, एक किलोमीटर तक का एरिया खाली करायाबम विस्फोट के बाद धोरों में उठा रेत का गुब्बार।बीकानेर से करीब 8 किलोमीटर दूर नाल गांव के पास रविवार सुबह तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग सहम गए। खास बात यह है कि यह न तो युद्धाभ्यास था और न ही कोई दुर्घटना। दरअसल, 2 दिन पहले नाल थाना क्षेत्र में मिले एक बम को सेना की मदद से रविवार को नष्ट किया गया। इसके लिए एक किलोमीटर एरिया को पूरी तरह खाली करवाया गया और पशुओं तक को बाहर निकाल दिया गया।खुदाई के दौरान हुआ था बरामदयह बम गेबना पीर राेड पर पिछले दिनों कालूराम के खेत में मिला था। खेत में बुवाई के लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे कि अचानक लोहे के एक टुकड़े से टकराने की आवाज आई। किसान ने इस पर और वार करने के बजाय हाथ से खुदाई करके बाहर निकाला तो रॉकेट लांचर जैसा दिखाई दिया। उसने तुरंत पुलिस को फोन किया। थानाधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। बम जहां रखा था, उसे वहीं रख दिया गया। चारों तरफ मिट्‌टी के कट्‌टे रख दिए गए ताकि विस्फोट भी हो तो कोई नुकसान न हो। इस बीच, पुलिस ने सेना को इसकी सूचना दी। सैन्य अधिकारियों के निर्देशन में रविवार सुबह इसका विस्फोट करवा दिया गया ताकि ये नष्ट हो सके।आसपास के घरों को भी कराया गया था खालीथानाधिकारी विक्रम सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि यह ताेपखाने में काम आने वाला बम था। काफी भारी विस्फोटक से भरा हुआ था। अगर किसी की गलती से ये फट जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इसीलिए करीब एक किलोमीटर एरिया को खाली कराया गया। यहां काफी संख्या में पशु रहते हैं। इन्हें भी पुलिस ने बाहर निकलवाया। आसपास बने छोटे-बड़े मकानों को खाली करवाया गया ताकि कोई अनहोनी न हो। शुक्र है कि सब कुछ सामान्य तरीके से हो गया। उधर, धमाके के बाद काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें पूरी जानकारी देकर रवाना कर दिया।


Source: Dainik Bhaskar July 04, 2021 07:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */