नई दिल्ली, एजेंसी। काफी से समय देश के कोने-कोने में कहर बरपा रही भारी बारिश ने पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को अपना निशाना बनाया हुआ था। इसका नतीजा यह हुआ कि बड़ी से बड़ी गाड़ी सड़क पर जमा पानी में छोटी लगने लगी। पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई, रात से शुरू होती बारिश पूरे दिन चलती रही। हालांकि, शुक्रवार को बारिश से कुछ राहत है। हल्की-हल्की धूप देखने को मिल रही है, लेकिन बात अगर देश के मौसमी बुलेटिन पर करें तो मौसम विभाग ने कई इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि देश के कई इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ आ गई है और फिलहाल वहां भी विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।भारत के मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार सुबह अनुमान लगाया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। आईएमडी ने पूर्वानुमान में बताया, अगले कुछ घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर, शामली, करनाल, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, देवबंद, यमुनानगर के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। शुक्रवार को मुरादाबाद, अमरोहा, चांदपुर, हस्तिनापुर, खतोली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर और बिजनौर में कुछ अन्य शहरों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।इस बीच, उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में सरयू नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद बाढ़ आ गई।...और बाढ़ के मद्देनजर कोई इंतजाम सरकार द्वारा वहां नहीं दिख रहा है। स्थानीय लोग परेशान हैं। वहीं, हरियाणा में कई स्थानों की सड़कों पर लगभग दो दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद जलभराव हो गया, जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है।देश पर एक नजरमौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भी आज भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, तेलंगाना, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। भारतीय के मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि पूर्वी राजस्थान के दूरदराज के क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश हुई और कोंकण तथा गोवा, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों असम तथा मेघालय के दूरदराज के क्षेत्रों में भारी बारिश हुई। इसके इतर विभाग ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात में और बारिश होने का अनुमान जताया है।छत्तीसगढ में बाढ़ जैसे हालातछत्तीसगढ: भारी बारिश से सुकमा ज़िले के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सुकमा जिले के कुछ हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ है, यहां भारी बारिश के कारण नदी और नाले ओवरफ्लो हो गए हैं। एसडीओपी सुकमा कहते हैं, 'सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, बल स्टैंडबाय पर है। हम लोगों को शुरक्षित जगहों पर ले जाएंगे, अगर पानी का स्तर और बढ़ जाता है तो। उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।'Chhattisgarh: Normal life affected in parts of Sukma dist as rivers & nallahs overflow due to heavy rainfall. SDOP Sukma says, "All arrangements in place, Forces on standby. We'll shift people to shelter if water level further rises. They're being provided food by gram panchayat" pic.twitter.com/yF7BiZbUp5Posted By: Nitin Aroraडाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran August 21, 2020 03:32 UTC