Wonder Woman ने बॉलीवुड के 'सुपरहीरो कृष' ऋतिक रोशन को इस बात के लिए कहा शुक्रिया - News Summed Up

Wonder Woman ने बॉलीवुड के 'सुपरहीरो कृष' ऋतिक रोशन को इस बात के लिए कहा शुक्रिया


ऋतिक ने फ़िल्म देखने के बाद ट्विटर पर लिखा- अभी वंडर वुमन देखी। ग़ज़ब का अनुभव रहा। मेरे बचपन का क्रश और मेरा पहला प्यार (मूवीज़) दोनों बिग सिनेमा में एक साथ। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। परफेक्ट वंडर वुमन बनने के लिए शुक्रिया गैल गैडट। पूरी टीम को बधाई। ऋतिक के इस ट्वीट के जवाब में गैल गैडट ने लिखा- ख़ुश हूं कि आपको मेरी फ़िल्म पसंद आयी ऋतिक। आप और आपके परिवार को हैप्पी हॉलीडे।So glad you enjoyed the movie @iHrithik! Wishing you and yours a happy holiday. Now watching #WonderWoman84 in my other super hero mask. Good job @INOXmovies @rsjyala for empowering us with a safe movie watching experience. pic.twitter.com/3t7n4XIzwO — Hrithik Roshan (@iHrithik) December 23, 2020बता दें, वंडर वुमन 1984 को पैटी जेंकिन्स ने निर्देशित किया है। फ़िल्म में गैल गैडट के साथ क्रिस पाइन लीड रोल में हैं। इसकी कहानी डीसी कॉमिक्स के किरदार पर आधारित है। यह 2017 में आयी वंडर वुमन का सीक्वल है। फ़िल्म की कहानी 1984 के कोल्ड वॉर दौर में सेट की गयी है। फ़िल्म में गैल गैडट के किरदार का नाम प्रिंसेस डायना है, जो सुपरहीरो वंडर वुमन बनती है।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस


Source: Dainik Jagran December 24, 2020 10:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */