bhiwani Cheating Case Reported in Gurugram During Mark Improvement Exam - News Summed Up

bhiwani Cheating Case Reported in Gurugram During Mark Improvement Exam


प्रतीकात्मक फोटो।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई सीनियर सेकेंडरी (12वीं) विशेष अंक सुधार परीक्षा में नकल किए जाने का एक मामला दर्ज किया गया। यह परीक्षा प्रदेशभर के 5 सेंटरों पर हुई और एक नकलची गुरुग्राम के परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया।. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को संचालित हुई सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विशेष अंक सुधार परीक्षा में नकल का 1 मामला दर्ज किया गया। शनिवार को प्रदेशभर में 5 परीक्षा केंद्रों पर सीनियर सेकेंडरी की रसायन विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन एवं इतिहास विषय की परीक्षा सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से संचालित हुई।गुरुग्राम के परीक्षा सेंटर पर पकड़ा नकलचीबोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ता गुरुग्राम द्वारा परीक्षा केंद्र गुरुग्राम-5 (बी-1) राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा पर अनुचित साधन प्रयोग का 1 मामला दर्ज किया गया।शेष परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नकल रहित संचालित हुई। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को संचालित होने वाली राजनीतिक विज्ञान विषय की परीक्षा में 5 परीक्षा केंद्रों पर 866 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जबकि 24 जनवरी को संचालित हुई रसायन विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन एवं इतिहास विषय की परीक्षा में 5 परीक्षा केंद्रों पर 872 परीक्षार्थियों का एग्जाम था।


Source: Dainik Bhaskar January 24, 2026 12:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */