5/6 अब टॉस जीतकर पहले बैटिंग नहीं करता केकेआरकोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में आखिरी बार 7 मई 2015 को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उसके बाद से टीम ने 28 बार टॉस जीता है और हर बार पहले गेंदबाजी की है। इन 28 मैचों में से 18 में टीम ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही छह में से पांच मौकों पर उन्होंने जीत हासिल की है, जब वह टॉस हारी और लक्ष्य का पीछा किया।
Source: Navbharat Times April 09, 2019 12:22 UTC