चश्मदीदों के मुताबिक बिष्ट ने रंगों से अपने चेहरे और शरीर पर जगह-जगह विराट कोहली और वीके (कोहली के नाम का संक्षिप्तीकरण) लिख रखा था। उसने अपने हाथ पर कोहली के नाम का टैटू भी बनवा रखा था। यही नहीं, उसने अपने बाल खास तरीके से कटवाये थे जिससे उसके सिर पर भी "वीके" लिखा दिखायी दे रहा था। जब वह सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुसा, तब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ क्षेत्ररक्षण कर रही थी। उसे तेजी से खिलाड़ियों की ओर बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों की सांसें फूल गईं जबकि खिलाड़ी उसे अचानक मैदान में देखकर सकपका गए।
Source: Navbharat Times November 16, 2019 17:26 UTC