no strangulation marks nor nail marks on his body according to final postmortem report of Sushant Singh Rajput - News Summed Up

no strangulation marks nor nail marks on his body according to final postmortem report of Sushant Singh Rajput


रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत में कोई फाउल प्ले नहीं थाविसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी, अब तक 23 लोगों के बयान दर्जदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:00 PM ISTमुंबई. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। अब उनकी फाइनल पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत में कोई फाउल प्ले नहीं था। फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को 5 डॉक्टर्स की टीम ने तैयार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है।विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिसरिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत सिंह की विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र फोरेंसिक विभाग को लिखा है कि इस जांच को तुरंत पूरा किया जाए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले सुशांत की हत्या की संभावना के चलते परिवार ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी।अब तक 23 लोगों के बयान दर्ज किए गएसुशांत की मौत के सिलसिले में परिवार, दोस्त, पुराने मैनेजर, टीम मेम्बर्स, हाउस स्टाफ और गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती सहित पुलिस ने करीब 23 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। यशराज फिल्म्स की ओर से वह कॉन्ट्रैक्ट कॉपी भी जमा की गई है, जिसे सुशांत ने 2012 में साइन किया था। उनके डॉक्टर का बयान अभी नहीं लिया गया है। बुधवार को उनके सीए का बयान दर्ज किया गया।सुशांत की मौत से पहले आखिरी बातचीत का भी पता चला है। सुशांत ने आखिरी बातचीत मैनेजर उदय सिंह गौरी से फिल्म के सिलसिले में की थी। पुलिस ने मंगलवार को उनकी एक्स पब्लिसिस्ट रोहिणी अय्यर के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं।मीडिया रिपोर्टों की भी जांच करेगी पुलिसडीएनए की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म जिन्होंने सुशांत की मौत बारे में कई दावे किए थे, उन सभी की जांच की जाएगी। मुंबई पुलिस महेश भट्ट से संबंधित रिपोर्टों के पब्लिकेशन पर भी सवाल उठा सकती है और उन सोर्स और फैक्ट की जानकारी भी मांग सकती है, जिनके आधार पर रिपोर्ट लिखी गई।


Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 13:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */