Rajasthan News: जहाजपुर में धरना स्थगित, 6 दिन बाद आज खुले बाजार, आश्वासन पर माना सर्व हिंदू समाज | Bhilwara News: Dharna postponed in Jahazpur, markets open today after 6 days

तहसीलदार रवि कुमार मीणा ने बताया कि क्रेशर प्लांट के पीछे एक धार्मिक स्थल वन विभाग की जमीन पर बनाया गया है। उस स्थान तक जाने के लिए नगर पालिका ने सीसी रोड बनाई है। पालिका ने बैठने के लिए सीमेंट की बैंच भी लगा रखी है। दूसरा धार्मिक स्थल नागदी नदी किनारे है, वहां भी अतिक्रमण चिन्हित किया गया।मांगों पर कार्रवाई शुरू उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा के कल्याणजी मंदिर के बाहर छह दिन से धरना जारी था। बाजार भी छठे दिन मंगलवार तक बंद रहे। हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाली। मंदिर में बजरंग दल प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों को संबोधित किया।शाम करीब पांच बजे धरना स्थल पर विधायक गोपीचंद मीणा, विहिप के प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा, सह मंत्री युधिष्ठिर हाड, विनीत द्विवेदी, विजय ओझा पहुंचे। लोगों को प्रशासन के हिन्दू समाज की मांगों पर कार्रवाई के बारे में बताया। 14 में से महत्वपूर्ण मांगों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। घास भेरूजी चौराहे पर देवनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हो चुका है। किले पर पीतांबर राय मंदिर का जीर्णोद्धार भी प्रारंभ किया गया। शेष मांगों पर भी शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया।

Source:NDTV

November 20, 2024 13:34 UTC


Bihar Teacher News: नीतीश कुमार ने सौंपे नियुक्ति पत्र, 1.14 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक बने सरकारी कर्मी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एक लाख 14 हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इन शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है और अब इन्हें विशिष्ट शिक्षक के रूप में जाना जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता रही है और नियोजित शिक्षकों का सरकारी शिक्षक बनना इसी का परिणाम है।राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास एक लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया। इन्हें विशिष्ट शिक्षक का नाम दिया गया है। मुख्य समारोह का आयोजन पटना में किया गया। यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सांकेतिक रूप से कुछ शिक्षकों को नियुक्त पत्र दिया। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए जिलों में भी समारोह आयोजित किए गए थे।समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार भी उपस्थित थे। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र में राज्य का विकास उनकी प्राथमिकता रही है। यह उसी का परिणाम है कि नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त हो रहे हैं। फिलहाल, ये शिक्षक उन्हीं स्कूलों में रहेंगे, जहां नियोजित शिक्षक के रूप में उनकी तैनाती हुई थी। स्थानांतरण का निर्णय बाद में होगा। उन्होंने कहा, नियाेजित शिक्षकों के सरकारी शिक्षक बनने के लिए सक्षमता परीक्षा में पांच अवसर दिए जा रहे हैं। उन्होंने नियोजित शिक्षकों से आग्रह किया कि वे इस परीक्षा में शामिल हों, क्योंकि यह मामूली परीक्षा होती है।

Source:NDTV

November 20, 2024 13:33 UTC


The Hindu AI Summit 2024: Exploring the Transformative Power of Artificial Intelligence

Chennai: As artificial intelligence continues to revolutionize industries and transform societies, The Hindu Group is proud to announce The Hindu AI Summit 2024. This premier event, scheduled for November 21 in Chennai, will bring together leading minds in AI, innovation, and policymaking to discuss the profound implications and opportunities of this transformative technology. The summit will be inaugurated by Kumar Jayant, Additional Chief Secretary, Department of IT & Digital Services, Government of Tamil Nadu, and will conclude with a valedictory address by Dr Palanivel Thiaga Rajan, Minister for IT & Digital Services, Government of Tamil Nadu. At The Hindu Group, we believe in facilitating dialogues that drive positive change, and this summit is a step in that direction.”Suresh Vijayaraghavan, Chief Technology Officer of The Hindu Group said, “The Hindu AI Summit 2024 is a pivotal platform for exploring how AI is shaping industries and addressing societal challenges. Industry Partner: Confederation of Indian Industry, Strategic Partner: CIO Association, Phygital Commerce Partner: RetailGPT, Healthcare Partner: Tamil Nadu Health Systems Project, Data Analytics Partner: LatentView Analytics, Digital Transformation Partner: Tamil Nadu Technology Hub (iTNT), Skilling Partner: Tamil Nadu Skill Development Corporation, Mobility Partner: Chennai Metro Rail, TV Partner: Puthiya Thalaimurai, Semiconductor Partner: MiPhi Semiconductors Pvt.

Source:The Hindu

November 20, 2024 12:04 UTC


Delhi Pollution: थोड़ी राहत के बीच आज कहां कितना AQI? देखें दिल्ली-NCR के इलाकों का हाल

Delhi Pollution Level दिल्ली और नोएडा में आज वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 से नीचे रहा है। पिछले कई दिनों से एक्यूआई 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। कोहरे और धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आगे जानिए आखिर आज कहां पर कितना एक्यूआई रहा है।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Pollution Level एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार आज यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली और नोएडा के एक्यूआई की स्थिति थोड़ी राहत देखने को मिली है। आज दिल्ली के इलाकों का AQI 400 से नीचे रहा है, जो कि पिछले कई दिनों से 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। आज कोहरे से थोड़ी मिली राहतबता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है। आज कहां कितना रहा AQI सोनिया विहार दिल्ली 321 अलीपुर दिल्ली 206 पंजाबी बाग दिल्ली 334 ITI शारदा दिल्ली 327 लोनी नई दिल्ली 324 नई दिल्ली 285 नोएडा सेक्टर-1 385 गाजियाबाद 374 फरीदाबाद हरियाणा 361 दिल्ली में कल कैसा था हाल बता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है।

Source:NDTV

November 20, 2024 11:16 UTC


8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग के लागू होने पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन कितनी होगी?

8th Pay Commission News Updates: केंद्र सरकार ने पिछले महीने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए लाइफ-लॉन्ग गारंटीड पेंशन प्लान Unified Pension Scheme (UPS) के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों के पास नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और UPS में से कोई एक विकल्प चुनने का विकल्प होगा। NPS से अलग यूपीएस में केंद्रीय कर्मचारियों को फिक्स्ड पेंशन की गारंटी मिलती है। यह पेंशन रिटायरमेंट से पहले के 12 महीनों में मिलने वाली औसत मंथली सैलरी के 50 प्रतिशत के बराबर होती है।8th Pay Commission (आठवें वेतन आयोग) को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में आठवें वेतन आयोग का गठन किया जा सकता है। आपको बताते हैं कि आठवें वेतन आयोग में UPS के तहत न्यूनतम पेंशन किस तरह बदल सकती है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात है कि फिलहाल सरकार की तरफ से 8वें वेतन आयोग को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।करोड़ों के मालिक हैं ‘Cash for Vote’ में फंसे बीजेपी के विनोद तावड़े, जानें सोना-चांदी व प्रॉपर्टीजपिछले वेतन आयोग के ट्रेंड को देखें तो नए आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों को जनवरी 2026 में लागू किया जा सकता है। आपको बता दें कि आमतौर पर सरकार हर 10 साल पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी व पेंशन को रिवाइज करने के लिए नए पे कमीशन का गठन करती है।UPS के तहत पेंशन कैलकुलेट करने से पहले, 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में होने वाले बदलाव को समझना जरूरी है। एक चुनिंदा फिटमेंट फैक्टर के आधार पर अलग-अलग लेवल पर सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिवाइज होगा। उदाहरण के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी रिवीजन के लिए 2.57 के फिटमेंट फैक्टर को अप्लाई किया गया था।Gold Rate Today: घर में है शादी और खरीदना है गोल्ड? जान लें आज सोने-चांदी का भाव कितना, चेक करें अपने शहर का रेट8th Pay Commission में क्या हो सकता है फिटमेंट फैक्टर? आठवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 1.92 तय किया जा सकता है। NDTV Profit की एक रिपोर्ट के मुताबिक, National Council of Joint Consultative Machinery (NC-JCM) के सेक्रेटरी (स्टाफ की तरफ से) शिव गोपाल मिश्रा को उम्मीद है कि सरकार कम से कम 2.86 के हाई फिटमेंट फैक्टर का चुनाव करेगी।8th Pay Commission के तहत न्यूनतम वेतन और पेंशनअगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तय किया जाता है तो सरकारी कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़कर 51,480 रुपये हो जाएगी। बता दें कि फिलहाल न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है। वहीं 2.86 फिटमेंट फैक्टर रहने पर पेंशन बढ़कर 25,740 रुपये हो जाएगी। जबकि अभी मौजूदा पेंशन 9000 रुपये है।1 अप्रैल 2025 से लागू हो रहे UPS के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट से पहले 12 महीनों के दौरान मिलने वाली औसत सैलरी के 50 प्रतिशत के बराबर पेंशन मिलेगी। इस आधार पर, फिटमैंट पैक्टर 2.86 मानने पर UPS के तहत न्यूनतम पेंशन 25,740 रुपये होगी।हालांकि, अगर फिटमेंट फैक्टर बदलता है तो 8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी और पेंशन दोनों में बदलाव हो जाएंगे।

Source:NDTV

November 20, 2024 10:47 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: महाराष्ट्र चुनाव- BJP पर पैसे बांटने का आरोप; जयपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट छोड़ गए पायलट; MP में 5 साल में ढाई लाख नौकरियां मिलेंगी

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar Morning News Brief; BJP Vinod Tawde Controversy | MP Govt Jobs Vacancyमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: महाराष्ट्र चुनाव- BJP पर पैसे बांटने का आरोप; जयपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट छोड़ गए पायलट; MP में 5 साल में ढाई लाख नौकरियां मिलेंगी13 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी रही, BJP पर मुंबई में वोटों के लिए पैसे बांटने का आरोप लगा। एक खबर मध्य प्रदेश सरकार के ऐलान की रही, यहां अगले 5 साल में ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती होगी।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 और झारखंड में दूसरे फेज की 38 सीटों के लिए वोटिंग होगी। 4 राज्यों की 15 विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के दौरे पर गुयाना पहुंचेंगे। 1968 में इंदिरा गांधी के दौरे के 56 साल बाद कोई भारतीय PM गुयाना जा रहा है।अब कल की बड़ी खबरें...1. दिल्ली में AQI-500 तक पहुंचा, सीजन का सबसे ज्यादा पॉल्यूशन, कृत्रिम बारिश की मांग दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ऊपर दर्ज किया गया। मंगलवार को सीजन का सबसे ज्यादा पॉल्यूशन था। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर कृत्रिम बारिश कराने की मांग की है। राज्य सरकार ने सभी अस्पतालों को सांस की बीमारियों के पेशेंट्स के इलाज के लिए स्पेशल टीम बनाने को कहा है।थरूर बोले- क्या इसे देश की राजधानी बने रहना चाहिए: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने X पर लिखा, दिल्ली नवंबर से जनवरी तक रहने लायक नहीं है। बाकी के साल में बमुश्किल रहने लायक है। क्या इसे देश की राजधानी भी बना रहना चाहिए? दिल्ली आधिकारिक तौर पर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है। यहां का पॉल्यूशन लेवल खतरनाक स्तर से 4 गुना ज्यादा है। दिल्ली विश्व के दूसरे सबसे प्रदूषित शहर ढाका से लगभग 5 गुना ज्यादा प्रदूषित है। पूरी खबर यहां पढ़ें...3. MP में 5 साल में ढाई लाख सरकारी नौकरियां मिलेंगी, हर साल एग्जाम कैलेंडर जारी होगा मध्यप्रदेश सरकार अगले 5 साल में ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती करेगी। इसके लिए हर साल एग्जाम कैलेंडर जारी किया जाएगा। अगर 33% से कम पद खाली हैं तो उन्हें एक बार में भरा जाएगा। अगर 33% से ज्यादा और 66% से कम पद खाली हैं तो 8% पदों को 2024-25 में और अगले दो साल 46-46% पदों को भरा जाएगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. G20 समिट में PM मोदी से मिले ब्राजील के राष्ट्रपति, कहा- हमने भारत से बहुत सीखाG20 समिट के आखिर दिन मोदी ने सभी G20 मेंबर्स के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई।ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में G20 समिट के तीसरे सेशन का समापन हुआ। इसमें 'सस्टेनेबल डेवलपमेंट और ऊर्जा के बेहतर विकल्प' विषय पर दुनियाभर के नेताओं ने चर्चा की। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने कहा, 'G20 समिट में ब्राजील ने जो कदम उठाए हैं, वे भारत के पिछले साल G20 में लिए गए फैसलों से प्रेरित हैं।'तीसरे सेशन के समापन के बाद मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ द्विपक्षीय बैठक की। पूरी खबर यहां पढ़ें...7.

November 20, 2024 10:01 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */