"पैगंबर की इज्जत के लिए किसी की जाति जरूरी नहीं" फिर से सुर्खियों में हैं स्वरा भास्करAnushkati Nagar सीट से Swara Bhaskar के पति Fahad Ahmad चुनाव लड़ रहे हैं. इस बीच स्वरा भास्कर का ये वाला बयान वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रही हैं कि पैगंबर मोहम्मद के लिए दिल में इज्जत होने के लिए किसी की जाति जरूरी नहीं है. इस चुनाव में स्वरा के पति फहाद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि स्वरा इसमें अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित कर रही हैं.
Source:Dainik Bhaskar
November 19, 2024 12:52 UTC
महाराष्ट्र के वसई विरार में बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) और बीजेपी के बीच जमकर हंगामा हुआ है। BVA ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े पर आरोप लगाया है कि वे चुनावी लाभ के लिए मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे। पार्टी के नेताओं का कहना है कि तावड़े ने चुनावी धांधली को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया, जिससे चुनावी प्रक्रिया में अनैतिकता फैलने का खतरा है। इसके बाद वसई विरार में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है और समर्थक सड़क पर उतर आए। बीजेपी ने इन आरोपों को नकारते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया, जबकि BVA ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है, और चुनाव आयोग को भी सूचित किया गया है।
Source:NDTV
November 19, 2024 12:39 UTC
कल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सभी 288 सीटों पर मतदान होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होगी और इसे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान कर्मी ईवीएम के साथ पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो चुके हैं, और मुंबई के सभी 36 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा। चुनाव आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें। इस बीच, महाराष्ट्र में वोटिंग से कुछ घंटे पहले पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। नासिक के एक होटल से 1 करोड़ 98 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई, जिसे चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Source:NDTV
November 19, 2024 12:24 UTC
Asian stock markets tracked moderately higher Tuesday after tech issues showed strength in overnight trading on Wall Street. In Japan, the Nikkei 225 opened higher on Wall Street cues and held ground, finishing up 0.5% as traders regained confidence in tech issues. In Hong Kong, the Hang Seng Index opened higher, see-sawed but finished up 0.4%, led by rising tech stocks. The broad gauge Hang Seng rose 87.06 to 19,663.67 as gaining issues outnumbered losers 57 to 21. The Hang Seng TECH Index gained 1.2% on the day, while the Mainland Properties Index fell 0.2%.
Source:Mint
November 19, 2024 12:15 UTC
BNE News Desk ,Spread the loveNew Delhi: Prime Minister Narendra Modi has said that the security and prosperity of nations is intimately connected to oceans and the government has taken several transformative steps to bolster India's maritime capabilities. "Today, the security and prosperity of nations is intimately connected to oceans. Recognising the potential of oceans, several transformative steps have been taken to bolster India's maritime capabilities," the prime minister said. "Over the last decade, guided by the vision of 'Ports of Prosperity', 'Ports for Progress' and 'Ports for Productivity', we have doubled the capacity of our ports," he said. According to him, this dialogue on oceans further strengthens the rules-based world order and enhance peace, trust and friendship between nations.
Source:Economic Times
November 19, 2024 12:03 UTC
BNE News Desk ,Spread the loveNew Delhi: The government is working to address the issues related to steel imports, Union Steel Minister H D Kumaraswamy said on Tuesday. "This surge is primarily driven by increased Chinese steel exports due to slowing domestic demand there. India's Steel Imports Surge 51 pc in H1 FY24-25, Driven by Increased Shipments from Vietnam, ChinaAdditionally, Vietnam has contributed significant incremental volumes to India. According to BigMint data, India's steel imports were at 5.51 million tonnes (MnT) in April-September 2024-25, higher from 3.66 MnT in the year-ago period. Imports from China have surged to 1.85 MnT during that period from 1.02 MnT in April-September period of financial year 2023-24.
Source:Economic Times
November 19, 2024 11:57 UTC
इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उम्मेद भवन पैलेस जाएंगे। रामनाथ कोविंद शाम 5.30 बजे बालसमंद स्थित होटल पहुंचेंगे। शाम 6.15 बजे मेहरानगढ़ किले के लिए जाकर रात्रि विश्राम के लिए बालसमंद स्थित होटल लौटेंगे। पूर्व राष्ट्रपति शुक्रवार 22 नवंबर को दोपहर 3 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद काफी सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई करने के बाद वह दिल्ली चले आए थे। यहां उन्होंने IAS परीक्षा की तैयारी शुरू की और तीसरे प्रयास में उन्हें कामयाबी भी मिल गई। लेकिन उन्होंने सिविल सर्विस ज्वाइन नहीं की। बल्कि वकालत शुरू कर दी। 1977 से लेकर 1979 तक रामनाथ कोविंद दिल्ली हाईकोर्ट में केन्द्र सरकार के वकील रहे। वहीं 1980 से लेकर 1993 तक सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार के स्थाई काउंसलर रहे। जानकारी के मुताबिक कोविंद ने तकरीबन 16 सालों तक दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में काम किया। साल 1994 में रामनाथ कोविंद की राजनीति में एंट्री हुई थी। उत्तर प्रदेश वह राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए। कोविंद लगातार दो बार सांसद बने। साल, 2015 में रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल बने थे। इसके बाद वह भारत के राष्ट्रपति बने थे।
Source:NDTV
November 19, 2024 11:54 UTC
In these types of shows, LGBTQ+ themes are used only to make it look "cool" or to attract viewers. In these types of shows, LGBTQ+ themes are used only to make it look "cool" or to attract viewers. Media and the Decriminalization of Homosexuality in India https://ndtv.comHow Media Representation Impacts LGBTQ+ Mental Health https://timesofindia.indiatimes.comPositive Impact of LGBTQ+ Media Representation on Indian Society https://indiatoday.inLGBTQ+ Exploitation in Indian Cinema: How Authentic Are Representations? https://scroll.inMedia Representation of LGBTQ+ Characters: Moving Beyond Tokenism https://thehindu.comBacklash Against LGBTQ+ Content: Is it Harming Progress? https://economictimes.indiatimes.comChallenges in Representing LGBTQ+ Characters in Indian Films https://indianexpress.comhttps://clpr.org.in/blog/the-impact-of-representation-in-the-media-for-young-queer-people/https://www.actionforchildren.org.uk/blog/representation-matters-are-lgbtq-young-people-seeing-themselves-represented-in-the-media/https://timesofindia.indiatimes.com/readersblog/liguaisha/the-rise-of-lgbtq-representation-in-indian-entertainment-50298/https://www.weforum.org/stories/2022/05/why-lgbtq-representation-should-be-a-priority-for-business-and-media/This article is written by GANGA RATHORE, MEERA and MAHI GARG .In this article we are discussing the impact of promotion of LGBTQ+ community representation through entertainment platforms, media and other social media platforms.
Source:The Hindu
November 19, 2024 11:45 UTC
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस में 200 अंकों की बेहद छोटी सी रेंज में कारोबार हुआ, अंत में डाओ 55 अंकों की मामूली सी गिरावट के साथ 43,389 पर बंद हुआ. Nvidia अभी हाल ही में एप्पल को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बनी है. सोमवार को इसके शेयरों में 1% की गिरावट देखने को मिल रही थी, हालांकि शाम के सेशन में इसमें रिकवरी रही, टेस्ला का शेयर सोमवार को 5% की तेजी के साथ बंद हुआ है. हालांकि आफ्टर मार्केट इसमें फ्लैट कारोबार देखने को मिला, खबर ये है कि ट्रंप सरकार फुल सेल्फ ड्राइविंग कारों को लेकर एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका असर टेस्ला के शेयरों पर भी दिखा.
Source:NDTV
November 19, 2024 11:39 UTC
एसबीआई ने कहा कि को अपने सातवें अवसंरचना बॉन्ड के जरिये 7.23 फीसदी के कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए है. NTPCसार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने अपने शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड के रूप में 2424 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. एनटीपीसी ने कहा कि कंपनी ने 18 नवंबर को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2424 करोड़ रुपये का पहला इंटरिम डिविडेंड दिया, जो कंपनी के पेड इक्विटी कैपिटल का 25 फीसदी है. कंपनी का शेयर अपने 1,503 रुपये के निर्गम मूल्य से 70 फीसदी के उछाल के साथ 2,550 रुपये पर लिस्ट हुआ था. ITIकंपनी को उत्तराखंड में माइनिंग डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और निगरानी प्रणाली के लिए उत्तराखंड सरकार के भूविज्ञान और खनन निदेशालय से 95 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला.
Source:NDTV
November 19, 2024 11:37 UTC
Hindi NewsNationalBreaking News Live Updates; Javed Akhtar RSS Case | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: गुजरात के कच्छ में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, कोई हताहत नहीं1 दिन पहलेकॉपी लिंकगुजरात के कच्छ जिले में सोमवार रात 4.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप केंद्र के मुताबिक, भूकंप 8.18 बजे आया था। इसका केंद्र कच्छ में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, किसी तरह से जान-माल की हानि नहीं हुई है।आज की अन्य बड़ी खबरें...महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर हमला, सिर में चोट आईमहाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री NCP (शरद गुट) के नेता अनिल देशमुख पर सोमवार रात नागपुर के काटोल विधानसभा क्षेत्र में हमला हुआ। यहां से देशमुख के बेटे सलिल चुनाव लड़ रहे हैं। देशमुख पर उस वक्त हमला हुआ जब वे नरखेड से चुनावी सभा से काटोल सिटी लौट रहे थे। अनिल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके सिर से खून बहता दिख रहा है। वे तौलिए से अपने सिर को बांधे हुए हैं।तेलंगाना के रंगारेड्डी में मंदिर की सफाई के दौरान ब्लास्ट, पुजारी गंभीर घायलतेलंगाना के रंगारेड्डी में एक मंदिर के पास सोमवार को ब्लास्ट हुआ। घटना उस समय हुई जब मंदिर का पुजारी मंदिर परिसर की सफाई कर रहा था। विस्फोट में मंदिर का पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ओडिशा के संबलपुर में तीन हाथियों की करंट लगने से मौतओडिशा के संबलपुर जिले के नकटीदेउल इलाके में सोमवार को तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई। इनमें एक छोटा हाथी भी शामिल है। रायराखोल डिवीजन DFO अरविंद मोहंती ने कहा कि ऐसा लगता है कि शिकारियों के जंगली सूअरों को पकड़ने के लिए बिछाए बिजली के तार के संपर्क में आने से हाथियों की मौत हुई है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2 गुटों में झड़प, 15 गिरफ्तार, धारा 163 लागू, इंटरनेट भी बंदपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रविवार देर रात को 2 गुटों में हिंसक झड़प हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने इलाके में इंटरनेट पर बैन लगा दिया। साथ ही 15 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि कार्तिक पूजा पंडाल के पास लगे एक डिजिटल बोर्ड पर आपत्तिजनक मैसेज के कारण दो गुटों में झड़प हुई। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज चल रहा है। सोमवार सुबह स्थिति काबू में आ गई। हालांकि, कुछ इलाकों में BNS की धारा 163 लगाई गई है।जावेद अख्तर के खिलाफ दर्ज केस रद्द, RSS की तुलना तालिबान से की थी, RSS से जुड़े वकील ने शिकायत वापस लीRSS की तुलना तालिबान से करने के बयान को लेकर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर पर दर्ज केस रद्द हो गया है। शिकायतकर्ता और RSS से जुड़े वकील संतोष दुबे ने मामला वापस ले लिया है। दरअसल, 2021 में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि RSS तालिबान की तरह है। इसके बाद अक्टूबर 2021 में दुबे ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। दुबे ने सोमवार को अदालत को बताया कि मामला अब मध्यस्थता में सुलझ गया है।बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर; 2024 की चारधाम यात्रा संपन्नचमोली जिले में स्थित श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर की रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के मौके पर मंदिर को 15 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया। श्री बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार परिसर में गढ़वाल स्काउट बैंड की धुनों के बीच मंदिर के पट बंद हुए। इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा भी संपन्न हो गई है।इससे पहले गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो गए थे। पवित्र गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्टूबर को बंद हो गए थे। वहीं, द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे।उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इजराइल का हमला, 30 से ज्यादा की मौतउत्तरी गाजा के बेत लाहिया में रविवार की सुबह हुए एक इजराइली हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए। बेत लाहिया में कमल अदवान अस्पताल के होसम अबू सफिया के मुताबिक इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं, और कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की संभावना है। रविवार की सुबह इजराइली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने बेत लाहिया में आतंकवादी ठिकानों पर कई हमले किए।इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में फिर से आक्रामक रुख अपनाया है, उसका कहना है कि हमास के आतंकवादी वहां फिर से इकट्ठा हो गए हैं।बाबा सिद्दीकी मर्डर केस- मुंबई कोर्ट ने दो और आरोपी 21 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजेराकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के दो और आरोपियों को रविवार को मुंबई की किला कोर्ट (एस्प्लेनेड कोर्ट) ने 21 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। सलमान वोहरा पर हत्या के लिए धन मुहैया कराने का आरोप है, जबकि आकाशदीप सिंह एक और आरोपी है। इससे पहले 12 नवंबर को मुंबई की किला कोर्ट ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शूटर शिव कुमार समेत चार अन्य आरोपियों को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
Source:Dainik Bhaskar
November 19, 2024 11:29 UTC
BNE News Desk ,Spread the loveNew Delhi: NTPC Green Energy, the renewable energy arm of the NTPC, mobilised Rs 3,960 crore from anchor investors on Monday, a day before its initial share-sale opening for public subscription. Overall, the NTPC group aims to reach 60 GW of renewable energy capacity by 2032. ALSO READ: North East Export Promotional Meet 2024 To Drive Trade, Economic Growth: Secy General, IBCCIIndia's renewable energy sector is growing rapidly. Globally, India is ranked fourth in renewable energy capacity, including wind and solar installations, the draft papers cited a Crisil report. As of March 2024, renewable energy made up nearly 43 per cent of India's total power generation capacity, with solar energy leading this growth, it added.
Source:Economic Times
November 19, 2024 10:59 UTC
Georgetown: Guyana is all geared up to host the Indian Prime Minister and heads of Government from the Caribbean Community for the CARICOM-India Summit. Guyana’s foreign secretary, Robert Persaud share excitementRobert Persaud, who also comes from Hindu Community said that the enthusiasm is real in Guyana. He had shared a Shri Ram Bhajan from Guyana and complimented the country’s Guyana Hindu Dharmic Sabha for their efforts to popularize the Hindu Culture, and ethos. I compliment the Guyana Hindu Dharmic Sabha for this effort and also for their other efforts to popularise Hindu culture and ethos. Guyana provides a chance to Hindu community to celebrate their culture and make Guyanese aware of diverse nature of the society.
Source:The Hindu
November 19, 2024 10:35 UTC
The national capital is gasping for breath as hazardous pollution levels push authorities to implement emergency measures. Schools have gone online, courts have shifted virtual, and political blame games are heating up as Delhi battles its worst air quality in years. Chief Minister Atishi confirmed that all classes will now shift online as part of the emergency measures under GRAP-IV. The Directorate of Education issued a circular to all schools, including those under the MCD and NDMC, urging immediate implementation. Experts highlighted that some areas in the city have recorded particulate pollution levels exceeding 1,000 micrograms per cubic metre—far above hazardous thresholds.
Source:The Telegraph
November 19, 2024 10:24 UTC
Chhindwara। अमरवाड़ा के ग्राम सकरूटोला में रविवार को एक युवती का शव मिला था। अज्ञात आरोपियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी फरार है। जांच में सामने आया कि चरित्र संदेह में मृतका के प्रेमी ने अपने जीजा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि रविवार को 19 वर्षीय शिवानी का शव सकरूटोला में मिला था। शिवानी पति को छोडक़र प्रेमी सिवनी बंडोल के बांकी निवासी ललित वर्मा के साथ रहने लगी थी। ललित को संदेह था कि शिवानी का किसी और से भी प्रेम संबंध है। इस वजह से उसने अपने जीजा चिखलीवाला निवासी 36 वर्षीय कृपाराम उर्फ कमलनाथ पिता भागचंद वर्मा के साथ मिलकर शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी कृपाराम को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ललित फरार है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीमअंधे हत्याकांड का चौबीस घंटे में खुलासा करने वाली टीम में टीआई राजेन्द्र धुर्वे, एसआई दीपा ठाकुर, राघवेन्द्र उपाध्याय, एएसआई रजनीश सोनी, द्वारका पाल, आरक्षक राजेन्द्र बघेल, अभिषेक बघेल, संदीप भलावी, सायबर सेल से आदित्य रघुवंशी शामिल है।
Source:Dainik Bhaskar
November 19, 2024 10:10 UTC