Ambani has moved up one place, while Adani Group chairman Gautam Adani has maintained his fifth place. Ambani has moved up one place, while Adani Group chairman Gautam Adani has maintained his fifth place with a Rs 330 crore share in philanthropy in FY24. Adani is the second richest Indian with a whopping net worth of USD 76.4 billion, as per Forbes. Nadar's share in philanthropy increased 5 per cent to Rs 2,153 crore in FY24, much higher than Adani and Ambani. Interestingly, the average donation by the 203 donors on the list has decreased sharply to Rs 43 crore from Rs 71 crore by the 119 donors in the 2023 list.
Source:dna
November 07, 2024 14:25 UTC
जबलपुर में दीपावली की रात हुए विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बुधवार रात हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर पथराव कर मारपीट की। घटना में दो भाइयों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना गोह. घायलों की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पत्थरबाजी की घटना में दोनों भाई अजय और विजय के हाथ-पैर में चोट आई है।जानकारी के मुताबिक घोड़ा नक्कास में रहने वाले अजय का इलाके में ही रहने वाले सचिन को दीपावली की रात घर के सामने जुआ खेलने से मना किया तो दोनों का बात पर विवाद हो गय। उस दौरान दोनों की आपस में कहासुनी भी हुई थी। बाद में पड़ोसियों ने दोनों को अलग कर लड़ाई शांत करवाई।पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए बुधवार रात सचिन अपने दोस्तों के साथ अजय के घर पहुंचा और पत्थर बरसाने लगा। बचने के लिए अजय अपने तीन भाइयों के साथ अंदर भागा। इस बीच पत्थरबाज बदमाश घर के अंदर घुस आए और जमकर पत्थरबाजी और मारपीट की।वीडियो में घर पर पत्थर फेंकते हुए दिखे बदमाश14 सेकंड के वायरल वीडियो में बदमाश अजय के घर में पत्थर फेंकेते हुए दिखाई दे रहे है। घायल अजय ने बताया कि, सचिन क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिसका काम जुआ, सट्टा खिलाना है। दीपावली की रात बीच सड़क पर हमारे घर के पास ये लोग जुआ खेल रहे थे। मना करने पर विवाद किया। भाइयों ने विवाद करने से मना किया तो उनके साथ गाली-गलौच कर वहां से फरार हो गए। जाते-जाते देख लेने की धमकी दी।उसी विवाद के बाद सचिन ने बुधवार देर रात साथियों के साथ घर पर पत्थर चलाए। फिलहाल गोहलपुर पुलिस ने अजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।यह खबर भी पढ़ें...जबलपुर में जुआरियों ने किया हंगामा:दुकान के सामने जुआ खेलने से मना करने पर की तोड़फोड़, वीडियो आया सामनेजबलपुर के गढ़ा में शनिवार की रात जुआरियों ने जमकर हंगामा किया और एक दुकान में तोड़फोड़ भी की। जिसका वीडियो रविवार को सामने आया। दुकानदार ने मारपीट का भी आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का दावा है कि, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी तलाश की जा रही है।जाानकारी के मुताबिक, गढ़ा थाना क्षेत्र के पुरवा इलाके में शनिवार की रात करीब 11 बजे नवीन साहू की दुकान के सामने इलाके में रहने वाला अक्की यादव, सचिन पटेल और नितिन पटेल के साथ कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इस दौरान गाली-गलौज भी कर रहे थे। हंगामा होते देख नवीन मौके पर पहुंचा और उन लोगों को वहां से जाने के लिए कहा। पूरी खबर
Source:Dainik Bhaskar
November 07, 2024 14:06 UTC
आपको पता है 2 से 3 साल की जेल भी हो सकती है।’रिपोर्टर ने जवाब दिया- मैं कभी मुंबई गया ही नहीं तो ठग ने सवालों की बौछार शुरू कर दी…अपना आधार कहां दिया था? किस कंपनी में जॉब करते हो, पहले कहां करते थे? रिपोर्टर ने कहा कि वो किसी नरेश गोयल को नहीं जानता। ठग लगातार चिल्ला रहा था। गाली दे रहा था। बोला-तुम नहीं जानते तो बैंक अकाउंट कैसे खुला? धमकाया: 15 मिनट में पुलिस घर पहुंच जाएगी, लोकेशन मंगवाई रिपोर्टर ने डरने का दिखावा करते हुए गिरफ्तार न करने की गुहार लगाई। ठग ने पूछा- क्या जॉब करते हो? नरेश गोयल के घर से तुम्हारा एटीएम कार्ड मिला है। करघर ब्रांच से अकाउंट तुमने नहीं तो क्या मैंने खुलवाया है?
Source:Dainik Bhaskar
November 07, 2024 14:01 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanJaipurSamarth Swaroop's Music Video Banno Released On T Seriesसमर्थ स्वरूप का म्यूजिक वीडियो बन्नो टी-सीरीज पर हुआ रिलीज: फोक फ्यूजन थीम पर आधारित मंडावा में किया गया शूट, वेडिंग सीजन को ध्यान में रखकर किया तैयारजयपुर 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकसिंगर समर्थ स्वरूप ने राजस्थान के फोक एवं बन्ना बन्नी गीत के साथ फ्यूजन करके अपनी नई कंपोजिशन तैयार की है, जिसको टी सीरीज की ओर से रिलीज किया गया।जयपुर से मुंबई गए म्यूजिक डायरेक्टर एवं सिंगर समर्थ स्वरूप ने शादियों की वाइब में युवाओं को भाने वाले आज के संगीत को राजस्थान के फोक एवं बन्ना बन्नी गीत के साथ फ्यूजन करके अपनी नई कंपोजिशन तैयार की है। इसको टी सीरीज की ओर से रिलीज किया गया। इस म्यूजि
Source:Dainik Bhaskar
November 07, 2024 13:46 UTC
NEW DELHI: The Supreme Court on Thursday exercised its extraordinary constitutional powers and ordered the liquidation of grounded air carrier Jet Airways' assets. A bench of Chief Justice D Y Chandrachud and Justices J B Pardiwala and Manoj Misra set aside the National Company Law Appellate Tribunal (NCLAT) decision upholding the resolution plan of Jet Airways and approved the transfer of its ownership to Jalan Kalrock Consortium (JKC). Pronouncing the judgement for the bench, Justice Pardiwala allowed the plea of SBI and other creditors against the NCLAT decision that upheld the resolution plan of Jet Airways in favour of JKC.
Source:Indian Express
November 07, 2024 13:44 UTC
अदाणी सोलर के साथ सौर उर्जा को अपनाएं और सिर्फ पैसे ही नहीं पर्यावरण को भी बचाएंAuthored by Spotlight Team | नवभारतटाइम्स.कॉम 7 Nov 2024, 7:02 pmEmbed Press CTRL+C to copy X <iframe src="//tvid.in/1xvsqm596u/lang?autoplay=false" style="height: 100%; width: 100%; max-height: 100%; max-width: 100%; visibility: visible;" border="0" frameBorder="0" seamless="" scrolling="no" allowfullscreen="true" mozallowfullscreen="true" allowtransparency="true"></iframe>
Source:Navbharat Times
November 07, 2024 13:43 UTC
Suriya and SS Rajamouli share a unique bond, dating back nearly a decade. With Kanguva being the most expensive movie of Suriya’s career, his collaboration with Rajamouli has fans and industry insiders buzzing.
Source:Hindustan Times
November 07, 2024 13:26 UTC
At the time of writing this piece, Donald Trump had clearly won the presidential elections in the United States of America. This is why Trump thanked Black and Latino voters, Asian American and Muslim voters, and union workers and called it a “historic realignment”. For the world, some things will definitely change under a Trump presidency, but most policies will remain more of the same. ADVERTISEMENTThis is time for the Democrats to introspect and learn a lesson from their mistakes. When you are unable to resonate with the new generation of potential voters, then learn and understand why.
Source:The Telegraph
November 07, 2024 12:30 UTC
FLIN, launched in January 2022, is dedicated to accelerating the growth of the startup ecosystem in India, driving collaboration, and championing cutting-edge retail innovations. Shortlisted from nearly 500+ applications, the selected startups will have a unique opportunity to deploy their innovative solutions, benefiting the broader e-commerce ecosystem. Flipkart Leap Innovation Network (FLIN):The Flipkart Leap Innovation Network is designed to engage with startups through commercial partnerships in Flipkart’s areas of interest. The selected startups will deploy their solutions via paid pilots on Flipkart, and if successful – will have the opportunity to scale up to a business partnership. For the application process and further information on Flipkart Leap Innovation Network please visit the www.flipkartleap.com
Source:Hindustan Times
November 07, 2024 12:08 UTC
जानकारों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की उक्त दोनों नीतियों से भारत को फायदा ही होगा। प्रमुख रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का कहना है कि ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दिया है और साथ ही यह भारत के साथ संबंधों में फिर से परस्पर आदर भाव डालने का काम करेगा। चीन पर भी नजर रहेगी।जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। अमेरिकी राजनीति में सबसे ऐतिहासिक कमबैक करने के बाद आम तौर पर दुनिया के तमाम विशेषज्ञ मान रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की कई नीतियां मौजूदा वैश्विक व्यवस्था में उथल-पुथल मचा सकती हैं।यूक्रेन-रूस युद्ध से लेकर पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के अलावा विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) जैसे संगठनों की भूमिका और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर ट्रंप की नीतियां मौजूदा जो बाइडन सरकार से बिल्कुल अलग हो सकती हैं। लेकिन जहां तक भारत की बात है तो यहां के नीतिकार ट्रंप की दो प्रमुख नीतियों पर नजर रखेंगे। पहली, हिंद प्रशांत क्षेत्र को लेकर चीन की आक्रामक गतिविधियों को रोकने और दूसरी, चीन निर्मित उपकरणों पर अमेरिकी निर्भरता को खत्म करने को लेकर नई सरकार की नीति। ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दियाजानकारों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की उक्त दोनों नीतियों से भारत को फायदा ही होगा। प्रमुख रणनीतिक विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का कहना है कि ट्रंप की जीत ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का रास्ता खोल दिया है और साथ ही यह भारत के साथ संबंधों में फिर से परस्पर आदर भाव डालने का काम करेगा। बाइडन प्रशासन के भीतर के लोगों के हस्तक्षेप की वजह से भारत के साथ अमेरिका के रिश्तों में तनाव आ गया था। भारत और अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे पिछले वर्ष तक अमेरिका में राजदूत रहे तरणजीत सिंह सिद्धू ने एक मीडिया चैनल को बताया है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते और गहरे होंगे। खास तौर पर रणनीतिक क्षेत्र में। कई क्षेत्रों में यह साझेदारी और प्रगाढ़ होगी। यह भी याद रखना होगा कि हिंद प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका की पहली नीति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में जारी की थी और इसमें हमेशा भारत की एक अहम भूमिका होगी।
Source:Dainik Jagran
November 07, 2024 12:07 UTC
The Indian equity markets failed to sustain their early gains on Thursday, with the Sensex and Nifty 50 closing lower amid volatility and mixed global cues. The benchmark Sensex tumbled 836.34 points or 1.04 per cent to end the day at 79,541.79, while the Nifty 50 declined 284.70 points or 1.16 per cent to close at 24,199.35. However, the markets soon succumbed to selling pressure, with the Sensex hitting a low of 79,419.34 during the session. The top losers included Hindalco (-8.42 per cent), Trent (-6.12 per cent), Grasim (-3.07 per cent), Shriram Finance (-2.96 per cent), and Adani Enterprises (-2.74 per cent). Experts believe that the markets may consolidate in the near term, with key support levels at 23,800-24,000 for the Nifty 50.
Source:The Hindu
November 07, 2024 11:44 UTC
“More MSMEs are joining global trade with the help of Swift, Alibaba and financial institutions,” he said. Pamela Mar Managing Director of the ICC Digital Standards Initiative,10 however, believes that 2024 “has been a real turning point”. They can start using digitally generated trade data to find new ways to assess the credit worthiness of SMEs especially across the developing world. Banks have power to innovate and provide trade finance” to underserved corners of the market said Mar. “Standards are clear, “ she concluded, and “corporates need to generate globally interoperable trade data form existing ERPs.
Source:Mint
November 07, 2024 11:38 UTC
Hindi NewsLocalHaryanaHisarFifth Grade Student Yashvardhan Won Bronze Medal In Karate Championshipपांचवीं के छात्र यशवर्धन ने कराटे चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदकहिसार 23 घंटे पहलेकॉपी लिंकहिसार | हरिद्वार में आयोजित ऑल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप में होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र यशवर्धन ने कांस्य पदक जीता। थाईयो काई सीतो रियो कराटे इंडिया की ओर से कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। विद्यालय के प्रब
Source:Dainik Bhaskar
November 07, 2024 11:06 UTC
Follow us on Image Source : फाइल फोटो BSNL ने एक प्लान से अपने यूजर्स की टेंशन कर दूर।फेस्टिव सीजन और दिवाली के मौके पर देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनिया जैसे जियो, एयरटेल और वीआई ने यूजर्स के लिए कई तरह के शानदार प्लान्स पेश किए। इस मौके पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल भी किसी से पीछे नहीं रही। BSNL ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए दिवाली के मौके पर एक नया ऑफर पेश किया था जो अभी तक लाइव है। इस ऑफर में कंपनी ग्राहकों को बेहद कम प्राइस में एनुअल प्लान ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के इस ऑफर का आज आखिरी दिन है।BSNL प्लान में दे रहा है डिस्काउंटआपको बता दें कि BSNL के दिवाली के मौके पर 28 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक के लिए एक खास ऑफर पेश किया था। इस आफर में कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 1999 रुपये के रिचार्ज प्लान में डिस्काउंट ऑफर कर रही थी। अगर आप 1999 रुपये के प्लान से अपना नंबर रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जाता। मतलब आपको प्लान के लिए सिर्फ 1899 रुपये ही देने पड़ते।कम कीमत में साल भर के लिए होगी फुर्सतBSNL का 1999 रुपये का यह रिचार्ज प्लान एक एनुअल प्लान है। मतलब आप इस प्लान के साथ एक बार में ही 365 दिनों के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। डिस्काउंट ऑफर के साथ यह और भी किफायती हो जाता है। आप सिर्फ 1899 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ फ्री कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा का फायदा ले सकते हैं।प्लान में मिलेगा भरपूर डेटाबीएसएनएल का 1899 रुपये वाला रिचार्ज प्लान डेटा के लिहाज से भी काफी किफायती है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी कुल 600GB डेटा ऑफर करती है। मतलब यह उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन होने वाला है जिसमें आप कम दाम में ढेर साला इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।गौरतलब है कि BSNL की तरफ से हाल ही में इस ऑफर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी गई थी। कंपनी ने बताया था कि अगर आप 1999 रुपये वाला प्लान 7 नवंबर तक लेते हैं तो आपको 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। बीएसएनएल इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ फ्री म्यूजिक और गेम भी ऑफर कर रहा है।यह भी पढ़ें- BSNL 5G का इंतजार हुआ खत्म, 5G टॉवर्स का काम हुआ शुरू, इस जगह पर सबसे पहले शुरू होगी सर्विस
Source:NDTV
November 07, 2024 10:50 UTC
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को धारा 370 की वापसी का प्रस्ताव पेश हुआ. आज उस पर तनातनी इतनी बढ़ गई कि हाथापाई की नौबत तक आ गई. दरअसल पूरा हंगामा इंजाीनियर राशिद की पार्टी के विधायक की वजह से हुआ. इसके बाद तो विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. देखें ब्रेकिंग न्यूज़.
Source:NDTV
November 07, 2024 09:45 UTC