Kanpur Crime News: बूढ़ों को 25 साल का जवान बनाने वाले बंटी-बबली के दो और शिकार सामने आए

कानपुर (ब्यूरो)। Kanpur Crime News: इजराइल की मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर 65 साल के बूढ़ों को 25 साल का जवान बनाने का दावा करने वाले आरोपी दंपती का कई लोग शिकार बने हैैं। दंपती पर करीब 35 करोड़ ठगने का आरोप है। ठगी का शिकार हुए दो पीडि़त बुधवार दोपहर किदवई नगर थाने पहुंचे। पीडि़तों ने एसआईटी के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें नेताओं और अभिनेताओं की तरह जवान दिखने का सपना दिखाया गया। कबाड़ से बनाई गई मशीन को इजराइल की मशीन बताकर उनके साथ ठगी की गई।6 हजार वाली 13 थेरेपीबुधवार की दोपहर दादानगर निवासी सुनील बाली और बर्रा-दो निवासी दुर्गा शरण शर्मा ने एसआईटी प्रभारी बहादुर सिंह से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। सुनील ने कहा कि उन्हें पंपलेट के माध्यम से आरोपी राजीव दुबे के सेंटर का पता मिला था। वहां जाने पर राजीव ने पूरी योजना समझाई। उसकी बातों में आकर उन्होंने 6 हजार वाली 13 थेरेपी बुक कराईं। एक कस्टमर के थेरेपी लेते वक्त ट्यूब फट गया था। मशीन के कांच से चेहरे पर जख्म हो गया था। जिस पर उन्होंने अपना बचा 4.5 लाख रुपया वापस मांगा तो राजीव ने इंकार कर दिया।टेस्ट के नाम पर 2500 रुपये लिएदुर्गा शरण शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी रमाकांती डायबिटीज और स्किन पेशेंट हैैं। दोस्त चन्द्र दत्त शर्मा ने अभिषेक मिश्रा और उन्होंने राजीव से मिलवाया। राजीव ने कुछ वीडियो दिखाए और पत्नी के ब्लड टेस्ट के नाम पर पहले 2500 रुपये लिए। उन्होंने छह हजार और 90 हजार की दो योजना बताई थीं। उन्होंने पत्नी, स्वयं और एक अन्य के लिए दो लाख रुपये का प्लान खरीदा था। पैसा वापस मांगने पर धमकाया और लौटा दिया। बता दें कि ठगी की शिकार स्वरूपनगर निवासी रेनू सिंह चंदेल ने 20 सितंबर को जालसाज दंपती के खिलाफ किदवईनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसआईटी मामले की जांच कर रही है।

October 16, 2024 18:14 UTC


शेयर मार्केट से बल्ले-बल्ले, गोरखपुराइट्स में यहां इन्वेस्टमेंट का बढ़ रहा क्रेज

गोरखपुर(ब्यूरो)। मैने पापा को देखकर शेयर मार्केट में रुचि ली। अब मैं म्यूचुअल फंड एसआईपी और स्टॉक्स में ट्रेडिंग कर रही हूं। शुरुआत में यह सब थोड़ा कठिन लगा, लेकिन मैं लगातार अखबार और टीवी चैनल्स के जरिए मार्केट की जानकारी लेती हूं और सीखने की कोशिश करती हूं। मैं रोज केवल 30 मिनट का समय निकालकर मार्केट का एनालिसिस करती हूं और सोच-समझकर निवेश करती हूं। यह न केवल मुझे पार्ट-टाइम में पैसे कमाने का अवसर देता है, बल्कि मेरे भविष्य के लिए एक सुरक्षित और मजबूत फाइनेंशियल बेस बनाने में भी हेल्प कर रहा है।सुहानी गुप्ता, स्कूल स्टूडेंटमैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना कोविड के समय शुरू किया। शुरुआत में मुझे इसकी ज्यादा जानकारी नहीं थी। हमारे एक सिनियर ने इन्वेस्ट करने की सलाह दी। सोशल मीडिया के हेल्प से मैंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना सीखा। आज की तारीख में अच्छी खासी रकम कमा रहा हूं। मैं यूवाओं को भी सलाह देना चाहता हूं कि शेयर मार्केट सीखे और अपनी साइड इनकम बढ़ाएं।विवेक पांडे, कालेज स्टूडेंटशेयर मार्केट साइड इनकम के लिए बेहतर ऑप्शन है। गोरखपुर के यूथ इसमें काफी इंट्रेस्ट ले रहे हैैं। हमारे कई साथी शेयर मार्केट में पैसा लगा अच्छा खासा कमा रहे हैं। मैैं पिछले तीन सालों से शेयर मार्केट में पैसा लगा रहा हूं। अब तक मैने अच्छा खासा इनकम कर लिया है। अब मेरा फोकस लांग टर्म इन्वेस्टमेंट पर है।कृष्णा गुप्ता, कॉलेज स्टूडेंटशेयर मार्केट का नफा-नुकसान- शेयर बाजार अस्थिर और अत्यधिक गतिशील होते हैं- दुनिया के किसी भी कोने में होने वाली घटना आपके द्वारा रखे गए स्टॉक की कीमत को प्रभावित कर सकती है- स्टॉक की कीमतें एक ही कारोबारी दिन में कई बार ऊपर-नीचे होती हैं- शेयर बाजार में सर्टिफिकेट कोर्स आईएफएमसी है, इसमें शेयर बाजार में जाने के इच्छुक शेयर बाजार डीलर बनने, निवेश सलाह देने, सिस्टम ऑपरेटर और निवेशक बनने की ट्रेनिंग ले सकते हैं- यदि आप पहले से योजना बनाकर काम नहीं करते तो असफल होने के चांस अधिक होते हैं- सफल निवेशक बनने का पहला कदम व्यापार की मूल बातें जानना है- स्टॉक ट्रेडिंग की प्रक्रिया को जानना महत्वपूर्ण है- ट्रेडिंग और संबंधित तकनीकी शब्दों के बारे में आपको जो भी जानकारी चाहिए, वह ऑनलाइन वेबसाइटों से आसानी से सीखी जा सकती है- आपको सही स्टॉक चुनने की कला भी सीखनी चाहिए- आपूर्ति और माग शेयर की कीमत को निर्धारित करती है- यदि मांग अधिक है तो यह बढ़ जाएगी और यदि कम है तो घट जाएगी।- यदि आप शार्ट टर्म के लिए शेयर रखते हैं तो आपको मुनाफे पर 20 फीसदी का टैक्स चुकाना होगा- बीते 23 जुलाई से पहले इस टैक्स की रेट 15 फीसदी थी- बजट 2024-25 के जरिये इसे बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर पहले 10 फीसदी का टैक्स लगता था- इसे बजट में बढ़ा कर 12.5 फीसदी कर दिया गया- आर्थिक कारकों ब्याज दरों में बदलाव, अर्थव्यवस्था में गिरावट, मुद्रास्फीति, अपस्फीति आदि से शेयर मार्केट में गिरावट आती है

October 16, 2024 18:14 UTC


प्लेन में बम होने की खबर, धमकी, या झूठी अफवाह फैलाने पर क्या मिलती है सजा? जान लीजिए जवाब

Punishment For Bomb Fake News In Plane: हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी. चलिए आपको बताते प्लेन में बम होने की झूठी खबर फैलाने पर, अफवाह उठाने पर या इस तरह की धमकी देने पर क्या सजा हो सकती है. प्लेन में बम की अफवाह उड़ाने पर यह सजाफेक न्यूज़ फालना अपने आप में एक जुर्म है. इस तरह के केस में झूठी धमकी देने वाले या अफवाह उड़ाने वाले शख्स को 10 साल तक की जेल हो सकती है. अगर स्थिति ज्यादा गंभीर होती है तो अपराधी को दोषी पाए जाने पर अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत मुकदमा दर्ज हो सकता है.

Source:NDTV

October 16, 2024 15:49 UTC


बड़ी खबर(उत्तराखंड) यातायात पर दबाव होगा कम. 10 मार्गो पर मिलेंगे वाहनों के परमिट. ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun आयुक्त गढ़वाल मण्डल, श्री विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण, देहरादून की आज दिनांक 16-10-2024 को संभागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में श्री सविन बंसल,जिलाधिकारी, देहरादून, श्री अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के साथ प्राधिकरण के सदस्य श्री चन्द्रपाल राणा एवं परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सर्व सम्मति से निम्नवत् बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये-1.पर्वतीय मार्गों पर सीधी सरल एवं सुलभ सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था के दृष्टिगत निजी संचालकों के वाहनों को संचालित करने के संबंध में विचार करते हुए प्राधिकरण द्वारा माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य परिवहन प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा जारी आदेशों के गुण-दोष एवं विधिक पहलुओं के आधार पर निर्देशित किया गया कि देहरादून संभाग के अन्तर्गत शासन द्वारा उपान्तरित किये गये मार्गों पर मोटरयान अधिनियम की धारा-80 के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त कर लिये जांय एवं नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाय।2.शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहित करने तथा पुराने बसों एवं विक्रम/टेंपो को प्रतिस्थापन करने के प्रयोजन से उत्तराखंड शासन द्वारा लागू की गई “उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024” के सफल क्रियान्वयन हेतु विक्रम वाहनों के स्थान पर शहर के विभिन्न मार्गो पर छोटी वाहनों (8 से 13 सीटर चार पहिया वाहनों) को जारी मंजिली परमिटों के सम्बंध में विचार करते हुए हुए यह निर्णय लिया गया कि विक्रम संचालकों को शीघ्र अतिशीघ्र वाहन प्रतिस्थापित करने की दशा में देहरादून शहर में उपलब्ध मार्गो पर परमिट आवंटित कर दिये जायें। इसके अतिरिक्त देहरादून शहर में 10 नये मार्गों को चार-पहिया वाहन हेतु परमिट जारी करने एवं कतिपय मार्गों का विस्तार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।3.झाझरा-सुट्टोवाला-प्रेमनगर से बल्लुपुर-घंटाघर परेड ग्राउण्ड सर्वे चौक-लाडपुर-रायपुर मार्ग पर नई बसों को मंजिली गाडी बस परमिट जारी करने के निर्देश निर्गत किये गये। जिसके लिए आवेदन प्राप्त कर लिए जाय।4.प्राधिकरण के नियत्रंणाधीन देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश एवं रुड़की के बाहरी क्षेत्रों में विभिन्न केन्द्रो पर क्लीन फ्यूल बेस्ड ठेका परमिट प्रदान किये जाने के निर्देश जारी किये गये।5.दूधली एवं दून यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित क्षेत्रों के अंतर्गत आमजन को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि खुली नीति के अन्तर्गत परमिट जारी किये जाए साथ ही जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सुबह-शाम के समय स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत संचालित ई-बसों की सेवा को संचालित करने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाय।6.मसूरी क्षेत्र में आम जन एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु नगर पालिका परिषद मसूरी के माध्यम से मसूरी में 2.5 किमी मार्ग पर शटल सेवा संचालित करने हेतु मार्ग को शासन के माध्यम से वर्गीकृत किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया जाय साथ ही तब तक वाहनों के संचालन हेतु अस्थाई परमिट देने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गय।7.रायपुर से संलग्न क्षेत्रों यथा थानों, नथुवावाला, बालावाला, रांझावाला, तुनवाला, शमशेरगढ़, बांगाखाला, मियांवाला आदि में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था बहाल करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा निर्मित रायपुर कलस्टर के विभिन्न मार्गों पर मंजिली सवारी गाड़ी परमिट जारी करने हेतु आवेदन प्राप्त कर लिये जायं।

Source:NDTV

October 16, 2024 13:46 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */