Risk Assessment : AI powered risk management identifies emerging threats and assesses their potential impact on business operations and reputation. : AI powered risk management identifies emerging threats and assesses their potential impact on business operations and reputation. This predictive insight allows organizations to prioritize security measures and allocate resources effectively, significantly reducing the risk of successful cyberattacks. This predictive insight allows organizations to prioritize security measures and allocate resources effectively, significantly reducing the risk of successful cyberattacks. Rather than waiting for an attack to occur, AI-driven systems anticipate, detect, and address potential vulnerabilities and threats before they become a problem.
Source:Economic Times
October 08, 2024 06:37 UTC
VIJAYAWADA: In view of soaring onion and tomato prices for the past couple of weeks, the State government has decided to sell the essential vegetables through Rythu Bazaars at an economical price. It may be noted that the prices of onions and tomatoes have increased steeply in the past few weeks for various reasons. While onions are being sold at anywhere between Rs 55 and Rs 70 per kg, tomatoes on the other hand are being sold for Rs 90 per kg. Furthermore, the onion prices will be maintained at an affordable Rs 40 to Rs 45 per kg. On the occasion, the officials informed him that steps had been taken to procure 1.35 lakh kg of tomato and 21,000 kg of onions to supply the Rythu Bazaars.
Source:Indian Express
October 08, 2024 06:07 UTC
The release of the Singham Again trailer has ignited widespread reactions, particularly surrounding its heavy Ramayana references, sparking an online debate. In the trailer, Shetty draws distinct parallels between the film’s characters and the Ramayana. In one of the film’s action sequences, Kareena yells, “Daya, darwaza tod,” in a nod to Shetty’s iconic character from CID. Fans quickly picked up on the reference, with one person writing, “Best part was ‘Daya darwaza tod,’” and another commenting, “Full star-studded movie with ‘Daya darwaza tod’ as the highlight!”Kya laga trailer dekh ke? Best part was "Daya Darwaza Tod" 😂😂#SinghamAgain pic.twitter.com/ZBEHKVZlHq — Charu Arora (@charuarora73) October 7, 2024Daya Darwaaza tod, epic😂👏🏻Full Star Studded Movie!!
Source:Hindustan Times
October 08, 2024 05:41 UTC
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मठपारा में सोमवार की देर रात एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान राजीव नगर दुर्ग निवासी दादू जैस्मिन के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की भर में मठपारा सत्ती चौरा से चुनरी यात्रा निकाली गई। इसके पहले देर रात को यह घटना हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 05:26 UTC
Russian courts jailed two Americans on Monday following separate criminal trials. He was detained by Russian soldiers on April 2 of that year, the RIA state news agency quoted the prosecutor as saying last month. Her lawyer has said she pleaded guilty in the hopes of getting a lighter sentence, and that he would work towards securing her release in a future prisoner exchange. Spector had pleaded guilty to helping bribe an assistant to an ex-Russian deputy prime minister. DAVID BARNESBarnes was sentenced by a Russian court in February to 21 years on charges of abusing his two sons in the United States.
Source:Hindustan Times
October 08, 2024 05:21 UTC
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 की शुरुआत! CM योगी ने की भव्य LOGO की लॉन्चिंग। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के LOGO के लॉन्चिंग की। इस LOGO में एक कलश है, जिस पर ॐ लिखा हुआ है और इसके पीछे संगम का दृश्य दिखाई दे रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाकुंभ की वेबसाइट और ऐप को भी लॉन्च किया। संगम पर मोटर बोट से निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रिपल सी बिल्डिंग में मंत्रियों के साथ बैठक की और शहर के विकास कार्यों का जायजा लिया। इसके बाद लेटे हनुमान जी के मंदिर में दर्शन कर गंगा का अभिषेक किया। सीएम योगी ने घोषणा की कि महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7000 से अधिक शटल और इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 04:56 UTC
बूढ़ों को जवानी देने के नाम पर Kanpur में हुआ फ्रॉड! मीडिया से बोला आरोपी, सबकुछ डंके की चोट पर किया। बूढ़ों को जवानी देने के नाम पर Kanpur में बंटी-बबली ने किया फ्रॉड। सेलेब्रिटीज के नाम पर ऑक्सीजन थेरेपी से जवान बनाने का किया फर्जी दावा। कानपुर में एसेंबल हुई मशीन को बताया हाईटेक इजराइली मशीन। 500 से ज्यादा लोग हुए राजीव और रश्मि दुबे की इस ठगी का शिकार। धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज तो बयान देने पुलिस के पास पहुंचा आरोपी। मीडिया ने किए सवाल तो राजीव दुबे बोला, सबकुछ डंके की चोट पर किया। धोखाधड़ी करने के सवाल पर भाग खड़ा हुआ आरोपी। कानपुर में हुआ यह स्कैम पूरे देश में हुआ वायरल।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 04:51 UTC
Jharkhand Assembly Election 2024 झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में खटपट की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को मनचाही सीटों पर झटका लग सकता है। फॉर्मूला कुछ ऐसा बन रहा है कि कांग्रेस की सीटें अपने आप घट जाएंगे। वहीं आरजेडी भी बढ़ चढ़कर कई सीटों पर दावे ठोक रही है। अब देखने वाली बात होगी कि मामला कैसे सुलझता है।राज्य ब्यूरो, रांची। Jharkhand News: महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कुछ ही दिनों में खटपट शुरू होनेवाली है। खटपट का कारण सीटों का बंटवारा ही होगा। कांग्रेस 31 सीटों से बढ़कर 33 अथवा 35 सीटों पर दावा कर रही है लेकिन अपनी सीटें कटने से बचाने का रास्ता भी खोजना होगा। फिलहाल जो फॉर्मूला बनाने की कोशिश की जा रही है, उसके अनुसार वामपंथी दलों को सीटें तो मिलेंगी लेकिन इसके एवज में कांग्रेस और राजद की सीटें खुद-ब-खुद कट जाएंगी, झामुमो का कोई नुकसान नहीं होगा।पढ़ें कैसे बिगड़ रहा कांग्रेस का फॉर्मूला फॉर्मूला के अनुसार पिछले चुनाव में जिस पार्टी ने जहां बेहतर प्रदर्शन किया था और जहां संघर्ष देने में कामयाब हुई थी उन्हें उस सीट से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। इस फॉर्मूले से वामपंथी दलों को छह-सात सीटें मिलने का रास्ता खुल रहा है। बदले में नुकसान राजद और कांग्रेस का हो रहा है। पिछले चुनाव को आधार मानकर अगले चुनाव में टिकट की दावेदारी का फॉर्मूला वास्तविकता में कांग्रेस की ही सोच है। इसी आधार पर कांग्रेस ने झामुमो के साथ चुनावी गठबंधन कर अपनी सीटें बढ़ाने में सफलता पाई थी। झामुमो को 31 सीटें देने के लिए सहमत कर लिया था। मसौदा यही बना था कि जहां पार्टी पहले स्थान पर रही हो और जहां दूसरे स्थान पर मजबूती से मुकाबला किया हो वह सीटें उस पार्टी को मिलेंगी।इस फॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया तो राजद बरकट्ठा और छतरपुर जैसी सीटें गंवा देगा। बरकट्ठा राजद के खाते में गई थी लेकिन उन्हें चुनाव में जनता धकेलकर सातवें स्थान पर पहुंचा दिया था। जाहिर सी बात है राजद के खाते से यह सीट कट जाएगी। वामपंथी पार्टियों (माले और मासस) के हिस्से में आसानी से सिंदरी, निरसा, बगोदर और राजधनवार जैसी सीटें आ जाएंगी तो कांग्रेस को कई सीटों से हाथ धोना पड़ेगा जहां पिछले चुनाव में पार्टी की स्थिति बहुत ही नाजुक रही थी। इन सीटों में भवनाथपुर, विश्रामपुर, तीन सीटों पर दावा ठोकने की तैयारी में झामुमो सिमरिया, बगोदर और जमशेदपुर जैसी सीटें हैं। इन सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे या चौथे स्थान पर रहे थे तो कहीं जमानत भी गंवा बैठे थे। ऐसी तमाम सीटों पर झामुमो अपना दावा ठोकने की तैयारी में है। ज्ञात हो कि चुनाव में झामुमो के हिस्से में 43 सीटें आई थीं, कांग्रेस के हिस्से में 31 और राजद को सात सीटें मिली थीं। चुनाव परिणाम के आधार पर महागठबंधन में सबसे खराब प्रदर्शन राजद का था जिसे सात में से महज एक सीट पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने 31 सीटों में से 16 पर जीत दर्ज की थी जबकि झामुमो को 30 सीटों पर जीत मिली थी।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 04:50 UTC
On TV, Hamas' Abu Obaida Mocks IDF With 'Best Commando Op' Jibe, Sends Message To Hezbollah | IsraelHamas issued a threatening message to Israel on 1st anniversary of its October 7 attack. Hamas spokesperson Abu Obaida vowed a 'long war of attrition' against Israel. Obaida also praised the group's attack in 2023, calling it the 'most professional and successful commando operation.' Watch for more.
Source:Hindustan Times
October 08, 2024 04:48 UTC
Fear, Chaos In Israel's Largest City As New Hamas Attack Hurts Many; IDF Fails Despite Alert? Oct 7IDF on Oct 7 said Hamas fired five rockets on central Israel from the Gaza Strip. The attack originating from Khan Yunis forced Israel to sound rocket sirens. Alerts were sounded in Tel Aviv, Kfar Chabad, and Rishon Lezion, among other areas. Watch this video for all the details.
Source:Hindustan Times
October 08, 2024 04:36 UTC
Stocks in Focus Today : आज यानी 8 अक्टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज इनके आएंगे नतीजेआज 8 अक्टूबर 2024 को सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन में कुछ कंपनियां अपने नतीजे जारी करेंगी. वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एक संबंधित पार्टी है, जो एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी है. संपत्ति का प्रबंधन कंपनी की सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा और वित्त वर्ष 2027 में इसके खुलने की उम्मीद है.
Source:NDTV
October 08, 2024 03:52 UTC
कंगना रनौत की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, आजादी भीख में मिली वाले बयान पर कोर्ट का नोटिस ... अब सुनवाई 5 नवंबर कोविशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। मामला उनके 1947 में आजादी को भीख में मिलने के बयान को लेकर है। परिवादी अमित कुमार साहू ने कहा कि यह बयान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का अपमान है, इसलिए कार्रवाई की मांग की गई है।भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर। विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामला देश को आजादी भीख में मिलने के बयान को चुनौती से संबंधित है।परिवादी जबलपुर निवासी अधिवक्ता अमित कुमार साहू ने अपना पक्ष स्वयं रखा। उन्होंने दलील दी कि यह परिवाद 2021 में दायर किया गया था। इससे पूर्व अधारताल थाने में लिखित शिकायत दी गई थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपा गया। इसका भी नतीजा न निकलने पर परिवाद दायर कर दिया गया।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 03:22 UTC
Six killed in accidental blast in Birbhum coal mineSix persons were killed and three others sustained injuries in an accidental blast at a coal mine in West Bengal’s Birbhum district on Monday. The explosion occurred when explosives kept in a truck went off at Gangaramchak and Gangaramchak-Bhadulia coal mine in Khoyrasole block under Lokpur police station of Birbhum district. Coco Gauff wins China Open final in straight sets, Sinner and Alcaraz advance in ShanghaiCoco Gauff won her second title this season with a lopsided 6-1, 6-3 victory over Karolina Muchova in the final of the China Open on Sunday. Aged 20, the sixth-ranked U.S. player became the youngest China Open champion in 14 years. She is also the second American champion in Beijing, following Serena Williams’ title runs in 2004 and 2013.
Source:The Hindu
October 08, 2024 00:52 UTC
मेरठ (ब्यूरो)। स्टूडेंट्स की प्रतिभा को प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए करियर लांचर ने राष्ट्रीय स्तर पर साइंस ओलंपियाड आयोजित हुआ। इसका आयोजन दो चरणों में हुआ।26 स्टूडेंट्स को चुना गयाप्रथम चरण में 50 हजार स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें दो हजार को द्वितीय चरण के लिए चयनित किया गया। फाइनल राउंड के लिए 26 स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय स्तर पर चुना गया।छात्रा को सम्मानित कियाइसमें सफलता प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स में सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारह की छात्रा इनाया जाहिद को करियर लांचर शास्त्री नगर के मार्केटिंग हेड राजीव भारद्वाज और सेंटर हेड मयंक शर्मा ने 25 हजार रुपए का चेक, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस सफलता के लिए स्कूल डायरेक्टर डॉ। हिमानी अग्रवाल, प्रिंसिपल एनपी सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने शुभकामनाएं दी।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 00:42 UTC
मेरठ (ब्यूरो)। आरकेजी ग्लोबल स्कूल गाजियाबाद में 4 से 6 अक्टूबर तक राष्ट्रीय एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप और राष्ट्रीय क्रॉसबो शूटिंग प्रतियोगिता हुई। इसका शुभारंभ स्कूल के वाइस चेयरमैन आंचल गोयल ने किया। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सनी कश्यप, दीप शिखा कश्यप, सतेंदर कुमार आदि मौजूद रहे।कई प्रदेशों के आए खिलाड़ीआयोजन अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के करीब 357 प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। इसमें असाम, बंगाल, कर्नाटक, केरल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के खिलाड़ी आए। वहीं, इस चैंपियनशिप में कनिका सिसोदिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विजेता खिलाडिय़ों का चयन आईजीएफ वर्ल्ड गेम्स श्रीलंका के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 17,18 और 19 जनवरी को श्रीलंका में होगी।ये रहे मौजूदप्रतियोगिता में अंश अनिल कौशिक, भागवत प्रसाद गुप्ता, भारत तोमर, चेतन तोमर, सचिन त्यागी, विजय ठाकुर, जुगल किशोर, राजू केशवन, प्रवीण रेड्डी, परवेज जोशी आदि रहे।
Source:Dainik Jagran
October 08, 2024 00:32 UTC