योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि किसान आंदोलन का लंबा चलना अछा नहीं है। इसका बातचीत के माध्यम से जल्दी हल निकलना चाहिए। सरकार किसान हित में जो अछे काम करना चाहती है वह भी रुकने नहीं चाहिए।सहारनपुर, जेएनएन। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि किसान आंदोलन का लंबा चलना अच्छा नहीं है। इसका बातचीत के माध्यम से जल्दी हल निकलना चाहिए। सरकार किसान हित में जो अच्छे काम करना चाहती है, वह भी रुकने नहीं चाहिए।योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को कोर्ट रोड स्थित विवेक गुप्ता के पतंजलि मेगा स्टोर के उद्घाटन समारोह में आए थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सहारनपुर जिले से उनका करीब तीन दशक पुराना नाता है। जिले में खुले इस नए पतंजलि मेगा स्टोर से सभी को बड़ा फायदा होगा। सभी को स्वावलंबी बनना चाहिए। अपने जीवन में देशी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। विदेशी चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पतंजलि के स्टोर खोलने के पीछे लोगों को आर्थिक लूट से बचाना भी है।करीब आधा घंटा रुके बाबा रामदेव ने किसान आंदोलन पर कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लंबा हो गया है, अब इसका हल निकलना चाहिए। इन कानूनों में किसानों को जो खामी नजर आ रही है, सरकार के साथ बैठकर उन पर विचार किया जाना चाहिए। सरकार किसान हित में यदि कुछ अच्छा करना चाहती है, वह भी नहीं रुकना चाहिए। किसान के कारण ही आज देश आत्मनिर्भर बन रहा है, आत्मनिर्भरता में पतंजलि भी इसमें अपना सहयोग कर रहा है। महापौर संजीव वालिया, विवेक गुप्ता, सचिन गुप्ता, अंशुल गुप्ता, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुंबर व रविद्र कुमार मोल्हू आदि मौजूद रहे।भाजपा नेताओं ने किया ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटनसंवाद सहयोगी, देवबंद : मंगलौर चौकी के निकट जोन डियर ट्रैक्टर की एजेंसी का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बृजेश सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी ने किया। इस मौके पर कंपनी के निदेशक बिजेंद्र कश्यप, सहारनपुर महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, गंगोह विधायक चौ. किरत सिंह, को आपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, सहारनपुर महापौर संजीव वालिया, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, महावीर राणा, जिला महामंत्री पवन सवंई, चंदन सिंह राणा, कुलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran December 24, 2020 17:48 UTC