अब एसपी करेंगे डा. पूनिया के वीडियो की जांच - News Summed Up

अब एसपी करेंगे डा. पूनिया के वीडियो की जांच


पूनिया वीडियो में कह रहे हैं कि डीसी के पीए कोरोना पॉजिटिव आने पर सिविल अस्पताल में दाखिल हुए थे। यहां आने के बाद उनके पास पीए का फोन आया था कि वहां स्वीपर ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं। इसके बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। अंत में डा. पूनिया वीडियो में कहते हैं कि जहाज चलाएंगे वेंटिलेटर तो चला नहीं पा रहे हैं।जागरण संवाददाता, हिसार : मुख्यालय से मिले आदेश के बाद सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के डा. रमेश पूनिया का वीडियो वायरल होने के मामले में एसपी को जांच करने के लिए पत्र लिखा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले में जांच की गई थी। जिसकी रिपोर्ट पंचकूला स्थित स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक को भेजी गई थी। अब मामले में वीडियो की आवाज की जांच करवाकर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं। 25 नवंबर को महानिदेशक को पत्र लिखकर सीएमओ ने आगामी कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा था। ये वीडियो हुई थी वायरलडा. रमेश पूनिया से बात करने के बाद अग्रोहा मेडिकल के नोडल अधिकारी से बात कर दोनों मरीजों को वहां वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया करवाई थी, लेकिन देरी होने के चलते दोनों मरीजों ने दम तोड़ दिया था।वहीं दीपावली की रात को एक मरीज को वेंटिलेटर नहीं मिल पाया था। इस दौरान मरीज के बेटे ने डा. पूनिया की वीडियो वायरल होने के मामले में इसमें आवाज को वेरीफाई करने के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखा है।डा.


Source: Dainik Jagran December 06, 2020 01:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */