'मैं अर्पिता के साथ सीरियस था' भले ही अर्जुन कपूर इन दिनों मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हो, लेकिन एक वक्त था जब वह सलमान की बहन अर्पिता खान के प्यार में दीवाने थे। लेकिन दोनों ने कभी यह नहीं सोचा था कि एक दिन यूं अलग हो जाएंगे। ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन ने बताते हुए कहा था 'अर्पिता के साथ मेरा इकलौता सीरियल रिलेशनशिप था। हमने एक दूसरे को 18 साल की उम्र से डेट करना शुरू किया था और दो साल तक यह रिश्ता चला। पूरे खान परिवार ने भी हमारे रिश्ते को धीरे-धीरे एक्सेप्ट कर लिया था, सलमान भाई भी मेरा पक्ष लेते थे'। एक्टर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, 'सलाम-ए-इश्क के दौरान मैं 140 किलो का हो गया था। मेरे पास गर्लफ्रेंड थी। मैं पार्टी करता था और सोचता था कि सब सही दिशा में है। मेरी पूरी लाइफ सेट है। लेकिन उनके ब्रेकअप करने के बाद मैं बुरी तरह टूट गया। अपने फ्यूचर को लेकर कन्फ्यूज रहने लगा था'। अर्जुन की इस बात से साफ जाहिर है कि फर्स्ट लव हमेशा कितना स्पेशल होता है।उम्मीदों का बोझ न डालें रिश्तों में उम्मीदों का बोझ अक्सर ही उसे कमजोर कर देता है। फिर पहली बार प्यार में पड़े प्रेमी जोड़ों को तो इसकी भनक भी नहीं होती कि उनकी हद से ज्यादा उम्मीद उनके प्यार को ही खत्म कर देगी। बेशुमार प्यार के बाद जब साथी एक दूसरे से कुछ एक्सपेक्ट करते हैं और वो पूरा नहीं होता तो उन्हें निराशा हाथ लगने लगती है। अगर किसी परिस्थितिवश ऐसा कई बार हो जाए या हर दिन होने लगे तो जाहिर है कि उस रिलेशनशिप में दरार और कम्यूनिकेशन गैप बढ़ना शुरू हो जाता है। यहीं से लवर्स एक दूसरे से दूरी बनाना शुरू कर देते हैं।
Source: Navbharat Times June 03, 2021 11:03 UTC